dead body: आम के पेड़ से लटकता मिला 42 वर्षीय मिला युवक शव, मौक पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
dead body: जनपद के हनुमान गंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हनुमान गंज के टोला पडरहवा में बीती रात एक
लगभग 42वर्षीय व्यक्ति का दरवाज़े पर लगे आम के पेड़ से लटका शव पुलिस ने बरामद कर पोस्ट मार्टम में भेज दिया।
बताते चलें कि हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हनुमानगंज के टोला पडरहवा में उदय राज मलहोरी पुत्र नंदलाल उम्र लगभग 42 वर्ष अज्ञात
कारणवश दरवाजे पर लगे आम के पेड़ पर रस्सी से झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई।
उसे पांच बच्चा था जिसमें तीन लड़कियां व दो लड़के थे। आज सुवह घटना की जानकारी जव गांव में फैली तो सभी लोगों की भीड़ दरवाजे पर
इकट्ठा हो गई। इसी दौरान परिजनों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दिया जिस पर पुलिस पहुंची तथा
थाना अध्यक्ष हनुमानगंज अजय कुमार पटेल पहुंच गए। तथा शव को लेकर पुलिस ने पंचनामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम में भेज दिया।
