National Nutrition Month-2022 launched:जो शराब बेचते थे वे पोषाहार भी बेच रहे थे, हमने इसे बंद कराया: CM योगी
National Nutrition Month-2022 launched:सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन में
राष्ट्रीय पोषण माह-2022 का शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों में आंगनबाड़ी पोषाहार को लेकर
कथित भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते बड़ा हमला किया। सीएम ने
कहा कि जो लोग शराब बेचते थे वे पोषाहार भी बेच रहे थे, हमने इसे बंद करवाया।
राष्ट्रीय पोषण माह-2022 के शुभारंभ के मौके पर सीएम ने प्रदेश भर में नए बने
501 आंगनबाड़ी केंद्रों का वर्चुअल लोकार्पण किया।
इसके अलावा 199 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास भी किया।
उन्होंने बाल पिटारा और सहयोग दो मोबाइल एप भी लांच किए। उन्होंने पोषण मैनुअल सक्षम का विमोचन भी किया।
उन्होंने 3 से 6 साल की उम्र के बच्चों के लिए दुलार कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रतीकस्वरूप कुछ बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। उन्होंने इस बच्चों को दुलारा और
आशीर्वाद दिया। इसके बाद तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म पूरी कई गई।
दुलार कार्यक्रम आठ आकांक्षात्मक जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि पिछले पांच वर्षों में पोषण के मामले में प्रधानमंत्री के
मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश काफी आगे बढ़ा है। मां स्वस्थ होगी तो हमारा वर्तमान भी स्वस्थ और सक्षम बनेगा।
तकनीक के साथ जुड़कर हम जरूरत मंद लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी आदर्श समाज की आधारशिला हैं। उन्होंने कार्यक्रम में लोकार्पित सशक्त
आंगनबाड़ी पुस्तिका को हर आंगनबाड़ी केन्द्र में उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया।
सीएम योगी ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में एनीमिया की शिकायतों, शिशु और मातृ मृत्यु दर में कमी आई है।
पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में आंगनबाड़ी में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए
उन्होंने कहा कि जो लोग शराब बेचते थे वे पोषाहार भी बेच रहे थे। हमने इसे बंद करवाया।
सीएम ने कहा कि एक करोड़ सत्तर लाख बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्रों में हैं।
इस बचपन को सक्षम जवानी बनाने के लिए और अधिक प्रयास करने होंगे।
इन आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेने के सिलसिले को और आगे बढ़ाया जायेगा।
कार्यक्रम में बाल विकास पुषटाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्या
और राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा मौजूद रहे।
