love affairs: दो लड़कियों से इश्क फरमा रहा था युवक, एक पहुंची थाने तो दूसरी जहर की पुड़िया लेकर पहुंच गई प्रेमी के घर, और फिर..
love affairs: दो युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाना युवक को भारी पड़ गया।
युवक ने एक युवती को अपनी मंगेतर बना लिया, लेकिन दूसरी के साथ भी प्रेम-प्रसंग को जारी रखा।
युवक से शादी कराने की मांग को लेकर प्रेमिका गुरुवार को थाने पहुंच गई।
इसकी जानकारी जब युवक की मंगेतर को हुई तो जहर की पुड़िया लेकर युवक के घर जा धमकी और
शादी न होने पर जहर खाकर जान देने की धमकी दे दी। युवक से शादी के लिए दोनों ही
युवतियां जिद पर अड़ी हैं,जबकि आरोपी युवक घर से फरार हो गया है।
थाने पहुंची युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना भोट क्षेत्र के एक गांव निवासी कढ़ाई कराने वाले युवक का अजीमनगर थाना क्षेत्र की
दो अलग-अलग गांव की युवतियों के साथ प्रेम प्रसंग (love affairs) चल रहा था।
एक युवती के घर आरोपी युवक ने रिश्ता भेज कर अपनी मंगेतर बना लिया और शादी की तारीख भी तय कर दी,
जबकि दूसरी युवती के साथ प्रेम संबंध (love affairs) जारी रखते हुए
उसे तीन साल से शादी का झांसा दे रहा है। युवक से शादी करने के लिए दोनों युवतियां अपनी जिद पर अड़ गईं।
एक युवती गुरुवार की दोपहर शादी के लिए अजीमनगर थाने पहुंची और पूरा माजरा पुलिस को बताया।
इसी दौरान दूसरे गांव की निवासी मंगेतर को प्रेमिका के थाने पहुंचने की सूचना मिली तो वह भी सतर्क हो गई
और जहर की पुड़िया लेकर आरोपी युवक के गांव पहुंच गई।
मंगेतर ने शादी नहीं करने पर युवक की चौखट पर ही जान देने की धमकी दे दी।
भांडा फूटने पर आरोपी युवक अपना घर छोड़कर फरार हो गया है।
थाने पहुंची युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक विजेंदर सिंह ने
बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। आरोप सिद्ध होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
