Realme: मात्र इतनी सी किमत में रियलमी ला रहा है धाकड़ परफॉर्मेंस वाला सस्ता गेमिंग स्मार्टफ़ोन,जानें 

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

Realme: मात्र इतनी सी किमत में रियलमी ला रहा है धाकड़ परफॉर्मेंस वाला सस्ता गेमिंग स्मार्टफ़ोन,जानें

Realme: रियलमी जल्द ही मिड रेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन पेश करेगी। कंपनी ने अपकमिंग Realme P3 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च से पर्दा उठा दिया है।

लॉन्च डेट के साथ-साथ कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी जानकारी शेयर की है।

- Advertisement -
- Advertisement -

रियलमी के इस फोन के ऑनलाइन सेल को लेकर भी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।

यह कंपनी के P-सीरीज का का पहला प्रो मॉडल होगा। इससे पहले कंपनी Realme P3 5G, Realme P3x, और Realme P3 Ultra लॉन्च कर चुकी है।

Realme P3 Pro लॉन्च डेट

Realme P3 Pro स्मार्टफोन को भारत में 18 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।

रियलमी का यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart और Realme की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

https://twitter.com/realmeIndia/status/1887388254305198467?ref_src=twsrc%5Etfw

Realme P3 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

Realme P3 Pro के लॉन्च से पहले कंपनी कुछ स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा चुकी है। रियलमी के इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट ऑफर करेगी।

यह चिपसेट 4nm प्रोसेस पर बना है। चिपसेट को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पिछले चिपसेट के मुकाबले 20 प्रतिशत बेहतर सीपीयू परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। इसके साथ ही इस चिपसेट की जीपीयू कैपेबिलिटीज 40 प्रतिशत ज्यादा है।

रियलमी का कहना है उसके अपकमिंग स्मार्टफोन ने AnTuTu बेंचमार्क में 8,00,000 से अधिक पॉइंट का स्कोर किया है।

Realme P3 Pro स्मार्टफोन में GT Boost टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। इसे कंपनी ने Krafton के साथ मिलकर तैयार किया है।

यह टेक्नोलॉजी गेमिंग के दौरान यूजर्स को AI अल्ट्रा-स्टेडी फ्रेम्स, हाइपर रिस्पॉन्स इंजन, AI अल्ट्रा टच कंट्रोल और AI मोशन कंट्रोल ऑफर करेगी।

रियलमी के अपकमिंग फोन में क्वार्ड-कर्व्ड EdgeFlow डिस्प्ले देखने को मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इस सेगमेंट में यह डिस्प्ले पहली बार मिल रही है।

Realme P3 Pro स्मार्टफोन में 6000mAh की Titan बैटरी मिलेगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

पिछले साल कंपनी ने Realme P2 Pro में 5200mAh की बैटरी दी थी।

इस फोन में Aerospace VC कूलिंग सिस्टम मिलेगा। इसमें 6050mm2 VC कूलिंग एरिया मिलेगा।

मिलेगा ट्रेंडिंग सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल

Flipkart पर लाइव हुई माइक्रोसाइट से पता चलता है कि Realme P3 Pro स्मार्टफोन को ग्रीन कलर वेरिएंट में लाया जाएगा।

इस फोन में सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट मिलेगा। बटन प्लेसमेंट की बात करें तो दाईं ओर वॉल्यूम बटन के साथ पावर बटन मिलेगा।

वहीं, बॉटम में टाइप सी, स्पीकर ग्रिल और सिम ट्रे मिलेगी। फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Realme P3 Pro स्मार्टफोन नेबूला ग्लो, गैलेक्सी पर्पल और सेटर्न ब्राउन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह फोन 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है।

फिलहाल फोन की कीमत को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।

 

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

आतंक मचा रहे बंदर को शिकारियों ने पकड़ा, दर्जनभर लोग हुए थे घायल

आतंक मचा रहे बंदर को शिकारियों ने पकड़ा, दर्जनभर...

30 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए किट वितरण की घोषणा

30 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र, आंगनबाड़ी केंद्रों पर...

थानेदार का वीडियो वायरल, बजरंग दल से झड़प के बाद दी नौकरी छोड़ने की धमकी

थानेदार का वीडियो वायरल, बजरंग दल से झड़प के...

अवध एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

अवध एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से...