Honeymoon के चौथे दिन ही नवेली दुल्हन ने प्रेमी के साथ मिलकर दूल्हे के साथ किया ये कांड
Honeymoon: यूपी के मऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नई नवेली दुल्हन ने शादी कुछ दिन बाद ही अपने पति की हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि अभी एक अभियुक्त फरार है।
पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से हत्या में प्रयोग होने वाला गमछा और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है ।
ये घटना दोहरीघाट थाना क्षेत्र का है। रविवार की सुबह उसरी खुर्द और रेयाव गांव के बीच पोखरी किनारे एक लवकुश चौहान का शव मिला।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि मऊ थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द गांव में घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला चौहानपुरा निवासी लवकुश चौहान ने साल पहले ही मकान बनवाया था।
वह गुजरात में नौकरी करता था। बीते 13 फरवरी को उसकी शादी थी। जिसके बाद वह नए मकान में पत्नी पायल संग दो दिनों से रह रहा था।
क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेशदत्त मिश्र ने बताया लवकुश की पत्नी पायल का आजमगढ़ के रहने वाले दिनेश यादव से प्रेम प्रसंग था। पायल शादी से खुश नहीं थी।
बीते 17 फरवरी की रात पत्नी पायल ने प्रेमी दिनेश को घर बुला लिया। दिनेश अपने अजामगढ़ के ही एक मित्र अभिषेक यादव के साथ आया।
रात में जब दोनों घर आए तो लवकुश कमरे में सो रहा था। पत्नी ने धीरे से दरवाजा खोलकर दोनों को अंदर बुला लिया। इसके बाद तीनों मिलकर लवकुश चौहान का गमछे से गला कसकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद पास में ही स्थित पोखरी में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि लवकुश की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक आरोपित अब भी फरार है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।