Electricity: 5 हजार से अधिक और दो बिल न जमा होने पर कट रहे बिजली कनेक्शन, गर्मी में रहें सतर्क
electricity: गर्मी के मौसम में बिजली न कटे, इसको लेकर लोग सर्तक हो जाएं।
बिजली (electricity) बिल का पांच हजार रुपय्ये बकाया और एक बार का बिल न जमा होने पर
बिजली (electricity) विभाग की टीम कनेक्शन काट रही है। बिजली विभाग बकाया
जमा करने को लेकर अभियान चलाकर कनेक्शन काट रहा है।
शहर में बिजली विभाग का 19 करोड़ रुपये पिछला बकाया है।
साथ ही इस माह का 10 करोड़ बिजली का बिल जमा कराने को लेकर अभियान चला रहा है।
इसके लिए सुबह 9 बजे से बिजली विभाग की टीम बकाया न जमा करने वालों का
कनेक्शन काटने निकल रही है। एक दिन में करीब 250 कनेक्शनों को चेक कर रही है।
महज दो दिन मे ही शहर में करीब पौने 200 लोगों के कनेक्शन बकाया न जमा करने पर कट गये हैं।
इसके साथ बिजली चोरी और खराब मीटरों को भी बदला जा रहा है।
अधिकारी करेगे रैंडम चैकिंग बकाया वसूली को चल रहे अभियान के साथ बिजली विभाग के
अधिकारी भी बिजली चोरी बकाया न जमा होने को लेकर रैडम चैकिंग
अभियान चलाएगे। इसमें सुबह, शाम के साथ रात के समय भी चेकिंग की जाएगी।
बकाया में कटे कनेक्शन के बाद भी बिजली चलती मिलने पर क्षेत्र के
लाइनमैन के साथ उपभोक्ता पर भी बिजली चोरी का केस दर्ज किया।