Cm yogi : मुख्यमंत्री ने कहा अब यूपी में पारदर्शिता के साथ खटाखट दिए जा रहे नियुक्ति पत्र
Cm yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में अब पारदर्शिता के साथ खटाखट नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लेकिन जो लोग युवाओं को पारदर्शिता के साथ नौकरी नहीं दे सके वे बौखलाए हुए हैं
और तरह-तरह से व्यावधान डालने की कोशिश में जुटे हैं। लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। बहका रहे हैं। मौसम आएगा तो फिर आ जाएंगे एक लाख रुपये का भ्रमित करने वाले वादा लेकर लेकिन अब यह काम नहीं करेगा।
देश ही सब कुछ है
मुख्यमंत्री ने ये बातें मंगलवार को लखनऊ में लोकभवन में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चुने गए 1036 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह समझना होगा कि देश सर्वोपरि है।
देश ही सब कुछ है। देश है तो हम हैं। देश के आगे जाति मजहब कुछ नहीं है। देश से बड़ा कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने देश के आगे जाति-मज़हब को तवज्जो दी उनकी दुर्गति सभी देख रहे हैं। कुछ लोग थोड़े समय के लिए भ्रमित हो गए, जिन्होंने जाति-मज़हब को तवज्जो दी है वे अब ऐसे लोगों की साजिश को सफल न होने दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले लोकसेवा आयोग ने ओबीसी समाज के सिर्फ 26.38 फीसदी लोगों को नौकरी दी थी। यह पारदर्शी ढंग से हुआ भी नहीं था लेकिन हमने पारदर्शी ढंग से 2017 से 2024 तक ओबीसी-एससी-एसटी समाज के 60 फीसदी से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है।
सिर्फ ओबीसी समाज के ही 38.41 फीसदी लोग नौकरी पाए हैं। उन्होंने सपा सरकार के कार्यकाल में लोकसेवा आयोग में हुई गड़बड़ियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ज्यादातर मामलों की तो सीबीआई जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पारदर्शी ढंग से लोकसेवा आयोग के जरिये 46675 लोगों को नौकरी दी है। पहले तो लोकसेवा आयोग में कैसी कार्यशैली थी सभी जानते हैं।
नवाचार में यूपी आगे
मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नवाचार में यूपी आगे है। यूपी के नवाचार जैसे ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, अटल आवासीय विद्यालय, पंचायत सचिवालय और बीसी सखी, घर अनाज ले जाने जैसे प्रयासों को आज अन्य प्रदेश भी अंगीकार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में एक प्रदेश की टीम यहां यह देखने आई कि आखिर यूपी जैसे राज्य में सबसे ज्यादा निवेश कैसे आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी जैसे राज्य में निवेश एक सपना था।
बोले-मेरे पास अभी आठ से 10 बड़े-बड़े उद्योगों के प्रस्ताव आए हैं। वे कह रहे हैं कि आप यदि खुद न आ पाएं तो वर्चुअली ही उद्घाटन कर दीजिए। उन्होंने कहा कि दुनिया देखने आ रही है कि हम कैसे विकास कर रहे हैं। आखिर हमने क्या कर दिया है? ऐसी कौन सी जादू की छड़ी है।
