CM Yogi ने ‘जनता दर्शन’ में सुनीं जनसमस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश
CM Yogi: जन-जन की समृद्धि एवं खुशहाली हेतु प्रतिबद्ध उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए आमजन की समस्याएं सुनीं।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं प्रशासनिक समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक फरियादी की बात गंभीरता से सुनी और तत्काल संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़ी किसी भी शिकायत में लापरवाही या विलंब स्वीकार नहीं किया जाएगा। शासन की प्राथमिकता है कि प्रत्येक नागरिक को न्याय और राहत समयबद्ध ढंग से मिले।
‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में सुरक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे ताकि समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि हर फरियादी को पूरी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ सुना जाए और उन्हें संतोषजनक समाधान प्राप्त हो।