Wheat: गेहूं खरीद की समीक्षा, 363 किसानों से 1006.74 मीट्रिक टन खरीदा गया गेहूं
Wheat: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में गेहूं खरीद की प्रगति का जायजा लिया गया।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि अब तक 3628 किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए पंजीकरण कराया है।
जिले के 84 क्रय केंद्रों में से 80 पर खरीद शुरू हो चुकी है, जहां 363 किसानों से 1006.74 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
जिलाधिकारी ने क्रय एजेंसियों, सहायक आयुक्त (सहकारिता), और मंडी सचिव को निर्देश दिए कि वे किसानों से सक्रिय संपर्क करें और प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन न्यूनतम 50 क्विंटल गेहूं खरीद सुनिश्चित करें।
खाद-बीज लेने वाले किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद के लिए प्रोत्साहित करने और शून्य खरीद की स्थिति से बचने के निर्देश दिए गए।
मंडी सचिव को अवैध गेहूं संचरण और भंडारण पर कठोर कार्रवाई करने तथा मंडी शुल्क और दंडात्मक शुल्क की वसूली सख्ती से करने का आदेश दिया गया।
इसके अलावा, 40 मोबाइल टीमों को गांव-स्तर पर गेहूं खरीद के लिए सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे अतिरिक्त गेहूं उपज को चिन्हित क्रय केंद्रों पर बेचें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, जिला प्रबंधक (पीसीएफ व पीसीयू), मंडी सचिव, और भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी मौजूद रहे।