युवती संग मंदिर में शादी रचा रहा था अधेड़,पुजारी ने बुला ली पुलिस,फिर..
यूपी के प्रतापगढ़ में मां बेल्हादेवी मंदिर परिसर में शनिवार को एक अधेड़ को अपने से कम उम्र की लड़की से शादी करते देख शक हुआ तो मंदिर पर मौजूद लोगों ने उसे बैठा लिया।
चंदन लगाकर युवती की मांग भरने वाला अधेड़ अपना नाम बदलकर बताता रहा। लोगों की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह दूसरे समुदाय का है। मंदिर के पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मां बेल्हादेवी मंदिर की सीढ़ियों पर शनिवार को 20 वर्ष की युवती के साथ 46 वर्षीय अधेड़ पहुंचा। कुछ देर बाद उसने युवती के गले में जयमाल डालकर उसे सिंदूर लगाया।
दोनों की उम्र का अंतर देख वहां मौजूद मंदिर के कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने पुजारी मंगला प्रसाद को सूचना दी और दोनों को वहां रोक लिया।
पूछताछ में अधेड़ ने बताया कि वह प्रयागराज के फाफामऊ के मलाका चंदापुर का रहने वाला है।
उसने अपना नाम राजीव बताया। कहा कि युवती अपनी मर्जी से उससे शादी करने यहां आई है।
इसबीच लोगों ने भुलियापुर चौकी इंचार्ज अंकित तिवारी को फोन कर बुला लिया।
चौकी इंचार्ज ने उससे आधार कार्ड मांगा तो उसने नहीं दिया। लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो बताया कि उसका नाम मतलूक अहमद है।
चौकी इंचार्ज दोनों को कोतवाली ले गए। बाद में पुजारी मंगला प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
शहर कोतवाल नीरज कुमार यादव ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
विहिप, बजरंगदल के लोग पहुंचे कोतवाली
मां बेल्हा देवी धाम परिसर में एक समुदाय विशेष के अधेड़ के नाम बदलकर शादी करने की जानकारी पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, विद्यार्थी परिषद और भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए।
उन्होंने घटना पर रोष जताया। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह ने धर्मांतरण में लिप्त बड़े गैंग से अधेड़ के कनेक्शन की जांच की मांग की।
इस दौरान विजय सिंह बजरंगी, नवीन पाल, रमेश सिंह पटेल, राहुल उपाध्याय, मनीष सिंह, अरविंद सिंह, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।
मंदिर जाने की बात कहकर बहन के साथ निकली थी युवती
मां बेल्हादेवी मंदिर परिसर में अधेड़ से शादी करने वाली युवती भी प्रयागराज की है। कोतवाली लाने के बाद पुलिस ने उसकी मां को फोन किया।
मां ने बताया कि उसकी बेटी अपनी छोटी बहन के साथ पड़िला महादेव मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली थी।
20 साल पहले हुई थी अधेड़ की शादी, नहीं हैं बच्चे
धर्म छिपाकर शादी करते पकड़े गए अधेड़ की 20 साल पहले शादी हुई थी। उसने बताया कि उसे बच्चे नहीं हैं। उसका उक्त युवती से चार साल से प्रेम संबंध है। वह युवती की मर्जी से उसके ही कहने पर मंदिर में शादी करने आया था। इसलिए चंदन लगा लिया था।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
इस मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 धारा 87, 299 और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5 (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
धारा 87 और 299 महिलाओं को अपहरण या शादी के लिए मजबूर करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से किसी पूजा स्थल या पवित्र वस्तु को नुकसान पहुंचाने की है।
उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3 गैर कानूनी धर्म परिवर्तन से संबंधित है। एफआईआर में कहा गया है लड़की को भी आरोपी मतलूब अहमद का वास्तविक नाम नहीं पता था।
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया, बेल्हा देवी मंदिर में धर्म छिपाकर शादी करने के मामले में नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।
अधेड़ और युवती दोनों प्रयागराज से आए थे। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।