Hospital : डीएम के निर्देश पर खड्डा नगर में तीन अवैध अस्पताल सील
बिना पंजीकरण संचालित हो रहे क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई
Hospital: जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए खड्डा नगर में तीन बिना पंजीकृत अस्पतालों को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों में हड़कंप मच गया है।
उपजिलाधिकारी खड्डा सुभाष प्रसाद, नोडल अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पी.एन. गुप्ता ने बताया कि खड्डा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में कई अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित किए जा रहे थे।
ऐसे अस्पतालों को 2 मार्च को पंजीकरण कराने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन संबंधित संचालकों द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
नोटिस की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उपजिलाधिकारी रामवीर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए काली मंदिर रोड स्थित कृष्णा हॉस्पिटल, द गोरखपुर क्लीनिक तथा भैंसहा रोड स्थित हासमती हॉस्पिटल को बिना पंजीयन पाए जाने पर सील कर दिया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि इन अस्पतालों को पूर्व में दो बार नोटिस दिया जा चुका था। अब संबंधित अस्पताल संचालक अपने समस्त आवश्यक कागजातों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराकर अनुमति प्राप्त करने के बाद ही चिकित्सालय का संचालन कर सकेंगे।
स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अन्य अस्पतालों में भी भय का माहौल है और आगे भी ऐसे संस्थानों पर सख्त कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए गए हैं।
