Death: 22 वर्षीय युवक की रहस्यमयी मौत, क्षेत्र में दहशत का माहौल
Death: कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र के हनुमानगंज थाना अंतर्गत मखनहा गांव में मंगलवार देर रात एक 22 वर्षीय युवक का शव घर के आंगन में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रामप्रवेश पटेल, पुत्र मुद्रिका सिंह, के रूप में हुई है। वह अविवाहित था और पेशे से ट्रक ड्राइवर था।
तीन साल बाद घर लौटा था युवक
परिजनों के अनुसार, रामप्रवेश पिछले तीन वर्षों से घर नहीं आया था और उसकी अचानक वापसी की किसी को कोई जानकारी नहीं थी। मृतक के पिता मुद्रिका सिंह ने बताया कि उनके चार बेटों में से दो की शादी हो चुकी है और वे अपने परिवार के साथ बाहर रहते हैं। रामप्रवेश ने पढ़ाई पूरी करने के बाद ट्रक ड्राइविंग शुरू की थी और अधिकांश समय वह बाहर ही रहता था।

कुत्तों के भौंकने से खुला राज
मृतक की मां ने बताया कि मंगलवार रात करीब एक बजे घर के बाहर तीन कुत्तों के जोर-जोर से भौंकने और चौकी पर कूदने की आवाज सुनाई दी। जब वे कुत्तों को भगाने बाहर गईं तो चौकी पर एक बैग पड़ा मिला। शक होने पर उन्होंने अपने पति को बुलाया। पास जाकर देखने पर चौकी के समीप उनका बेटा रामप्रवेश अचेत अवस्था में पड़ा मिला। यह देखकर परिजन स्तब्ध रह गए और शोर मचाने लगे।
जेब से मिले 50 रुपये और एक टिकट
परिजनों ने बताया कि रामप्रवेश की जेब से महज 50 रुपये और एक टिकट बरामद हुआ। अचानक घर आने की कोई पूर्व सूचना न देने और इस तरह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से परिवार सदमे में है। गांव में भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही हनुमानगंज थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
