Shanidev:शनिदेव के कुंभ राशि में रहते हुए अब इन राशियों को देगें जबरदस्त फायदा, बनेंगे धनलाभ के योग

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

Shanidev:शनिदेव के कुंभ राशि में रहते हुए अब इन राशियों को देगें जबरदस्त फायदा, बनेंगे धनलाभ के योग

Shanidev: शनिदेव कुंभ राशि में रहते हुए 30 जून को वक्री हो गए थे और इसी राशि में रहते हुए 15 नवंबर रात 8 बजकर 39 मिनट पर मार्गी हो जाएंगे ,

- Advertisement -
- Advertisement -

यानी कि सीधी चाल चलना शुरु कर देंगे. 29 मार्च तक सीधी चाल चलते हुए वह कुंभ से मीन राशि में परिवर्तन करेंगे. जिन लोगों की भी साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो उन लोगों के लिए शनि देव की वक्री/ मार्गी चाल और राशि परिवर्तन और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है.

आज से लेकर शनि के राशि परिवर्तन तक इन 134 दिनो में किन राशि के लोगों को लाभ मिलेगा तो किन राशि के लोगों को रखना होगा जुबान पर नियंत्रण और बरतनी होगी सावधानी.

1. मेष राशि

मेष राशि के लोगों की पावर, पोजीशन, जिम्मेदारियों में बदलाव होने की संभावना है, यानी कि आप अभी तक जिस पद पर कार्य कर रहे थे, उससे बड़ा पद आपको सौंपे जाने की संभावना है. नया पद, नये कार्यभार और नई जिम्मेदारियों के साथ मिलेगा, इसलिए मेहनत करने के लिए भी तैयार रहे. ऐसे दंपति जिन्हें संतान सुख की कामना थी, उनकी भी इच्छा पूरी होती दिखाई दे रही है.

2. वृष राशि

वृष राशि के लोग प्रयासों में तेजी लाएं क्योंकि शनि के सीधी चाल चलते ही आपके रुके हुए कार्यों के पूरे होने की संभावनाएं बनना शुरू हो गई है. यदि मन में अभी तक सिर्फ कारोबार शुरू करने के विचार थे, तो अब ठोस प्रारूप और योजना बनाकर इसकी शुरुआत करें, मार्गी शनि देव का सपोर्ट मिलने से कारोबार को रफ्तार मिलेगी. न्यायिक मामले में जीत हासिल होगी. फिटनेस को लेकर भी काफी कॉन्शियस दिखेंगे, सुबह जल्दी उठकर एक्सरसाइज करना और इतना ही नहीं आप खानपान पर भी संतुलन रखते हुए नजर आएंगे.

3. सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों के लिए स्थान परिवर्तन के योग हैं, नई जगह और नए परिवेश में ढलने में समय लग सकता है, जिस कारण सेहत में भी काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. साझेदारी के कारोबार से लाभ मिलेगा. ऐसे कपल्स जो अलग हो गए थे या जिनका ब्रेकअप हो गया था, वह एक बार फिर से संपर्क में आ सकते हैं.

4. कन्या राशि

कन्या राशि के लोगों के विदेशी कार्यों में अभी तक जो भी अड़चन आ रही थी, वह दूर होगी. द्वेष भावना रखने वाले लोग, जो आपका नुकसान कराने की फिराक में लगे हुए थे और आपको मात देने के लिए नई-नई रणनीति तैयार कर रहे थे, उनसे छुटकारा मिलेगा. सेहत के मामले में सावधानी बरतनी होगी.

5. तुला राशि

तुला राशि के सोशल मीडिया के माध्यम से अर्निंग करने वाले लोगों के लिए समय शुभ रहेगा, फैन फॉलोइंग बढ़ेगी, लोग आपको और आपके कंटेंट को पसंद करेंगे. जो लोग काफी लंबे समय से एक रिश्ते में हैं, उन्हें इस दौरान थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

6. धनु राशि

15 नवंबर के बाद से धनु राशि के लोगों में नए कार्य को करने की चेतना जागेगी. आत्मविश्वास, पराक्रम में वृद्धि होने से कार्यस्थल पर अपनी बातों का लोहा मनवाने में सफल होंगे. भाई-बहनों के साथ बिगड़े संबंधों में सुधार आएगा और यदि उनकी सेहत ठीक नहीं चल रही थी, तो भी आराम मिलेगा. विवाह संबंधी रुकावट दूर होंगी और चट मंगनी और पट ब्याह वाली स्थिति भी बनती दिखाई दे रही है.

7. मकर राशि

मकर राशि वालों के लड़ाई झगड़े के मुद्दे सुलझेंगे. गलत निर्णय या निवेश के कारण वित्त व्यवस्था में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, इसलिए ऐसे मामलों में सावधानी बरतें. रियल एस्टेट का काम करने वाले लोगों को बड़ी डील मिलने की संभावना है. स्मार्ट वर्क प्रशंसा और सफलता दोनों ही दिलाने में मदद करेगा.

8. कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोगों के लिए स्वयं पर ध्यान देने का समय है. लाइफ में आगे क्या करना है किस दिशा में बढ़ना है इसके लिए अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन लें. आकस्मिक धन लाभ के योग है. लोग क्या कहते है और क्या कर रहे हैं इस पर ध्यान देने की बजाय अपने कार्यों पर फोकस करना है. विरोधियों से सतर्क रहना है. पिता के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें. स्किन या हड्डी से जुड़ी दिक्कत होने की आशंका है.

9. मीन राशि

मीन राशि के लोगों को शनि की मार्गी चाल रुके हुए काम या पैसा दिलाने में मदद करेंगे. जॉब स्विच कर सकते हैं, किसी अच्छे संस्थान से नौकरी का ऑफर मिलने की संभावना है. मनचाही यात्रा करने का मौका मिलेगा. मैरिड लाइफ में पारदर्शिता की कमी होने से लड़ाई झगड़े जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती है. जिन लोगों को गुस्सा जल्दी आता है, हर किसी पर क्रोध करने लगते है वे संभलकर रहे. हेल्थ को लेकर अवेयर रहें, फिजिकल एक्टिविटी पर ज्यादा फोकस करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है COMPUTER JAGAT NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार...

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों की दर्दनाक मौत,गांव में मातम

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों...

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने अध्यक्ष

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने...