Girlfriend: पार्क में क्या कर रहे थे प्रेमी-प्रेमिका? तभी आ गए लड़की के घर वाले, दोनों को जबरिया उठा ले गए…
girlfriend: यूपी के गोंडा जिले के एक पार्क में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आसपास के लोग चकित रह गए।
दरअसल यहां एक युवती और एक युवक बैठक बातें कर रहे थे, इसी बीच कुछ लोग पार्क पहुंचे
और लड़के के साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद उसे उठा ले गए। जबरन बाइक पर बिठा लिया।
पहले तो लोग कुछ समझ ही नहीं पाए कि आखिर माजरा क्या है।
युवती से जब इस बारे में पता चला तो हकीकत सामने आई। जो लोग युवक को उठा ले गई हैं वह युवती के परिजन थे।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। बाद में लड़के को
पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस जांच करने की बात कह रही है।
यह मामला गुरुवार दोपहर गांधी पार्क का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक परसपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली
युवती दिल्ली में पढ़ती थी। इसी दौरान उसका प्रेम प्रसंग एक युवक से हो गई।
पढ़ाई पूरी करने के बाद युवती अपने गांव चली आई। इस बीच दोनों में बातचीत जारी रही।
गुरुवार को दिल्ली से गोंडा अपनी girlfriend से मिलने गांधी पार्क आए युवक को
लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया। दोनों को फटकारते हुए युवक को जबरन बाइक पर बैठाकर सबके सामने चलते बने।
वह इसका विरोध करता रहा लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी।
थोड़ी देर बाद युवती को भी बाइक पर बैठाकर ले जाया गया। इस सारी घटना की वीडियो बनाकर
किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया है। वायरल वीडियो के मुताबिक पार्क के भीतर युवक और
युवती के पास कुछ लोग पहुंचते हैं। इसके बाद युवक को उठाकर उसके गाल पर तड़ातड़ तमाचे जड़ने लगते हैं।
इस मामले में नगर कोतवाल संजय कुमार गुप्ता का कहना है कि पार्क में लड़की के परिजनो ने दोनों को पकड़ा है।
दोनों को नगर कोतवाली लाया गया है। इस मामले में दोनों की काउंसिलिंग की जा रही है।
