groom:दोस्त की हरकत से चिढ़ गया दूल्हा, कुर्सी से उठा और स्टेज पर ही धोने लगा- देखें वीडियो
groom: सोशल मीडिया पर शादी-विवाह से जुड़े एक से एक नजारे देखने को मिलते हैं.
सबसे ज्यादा इस दौरान फनी वीडियो को पसंद किया जाता है. सोचिए अगर दूल्हा-दुल्हन शादी वाले दिन ही
आपा खो देंगे तो कैसा माहौल बनेगा. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
इसमें देख सकते हैं कि जयमाला में दूल्हे का दोस्त उसे बार-बार छेड़ रहा था.
कुछ ही देर में उसने आपा खो दिया और तबीयत से उसे धो दिया.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए हैं
और भी लोग जयमाला के कार्यक्रम में शरीक होने आए हैं. इसी दौरान दूल्हे का दोस्त उसकी कुर्सी के पीछे खड़ा हो गया
और उसे बार-बार छेड़ने लगा. कुछ देर बाद दूल्हे ने आपा खो दिया और
अपने दोस्त को ही पीटने लगा. पूरी महफिल का एकदम से माहौल ही बदल गया.
https://twitter.com/Gulzar_sahab/status/1594950769287233537?s=20&t=GW0efSdPb6LnPot1yEH9pg
विवाह से जुड़े इस वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.
चंद सेकेंड के इस वीडियो को डेढ़ लाख से भी ज्दादा बार देखा
जा चुका है. नेटिजन्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
