World

Kuwait की एक बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच भारतीयों समेत 35 लोगों की मौत

A massive fire broke out in a multi-storey building in Kuwait, 35 people including five Indians died

Kuwait की एक बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच भारतीयों समेत 35 लोगों की मौत

Kuwait: खाड़ी देश कुवैत के दक्षिणी शहर मंगफ में बुधवार को एक इमारत में आग लग गई।

इस घटना में कम से कम 35 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 5 भारतीय शामिल हैं।

सरकारी कुवैत (Kuwait) न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

आग बुधवार सुबह लगी और इमारत से लपटें उठती देखी गईं।

यह आग देखते ही देखते बहुमंजिला इमारत के कई फ्लोर तक पहुंच गई।

इस हादसे में मरने वाले 5 भारतीय केरल के रहने वाले हैं। कुवैती अथॉरिटीज का कहना है

यह भी पढ़ें :Fire:रोडवेज बस में अचानक लगी आग,यात्रियों में मची अफरा-तफरी, कूद कर बचाई जान

हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

आग स्थानीय समयानुसार तड़के 4 बजे लगी थी

इमारत में आग स्थानीय समयानुसार तड़के 4 बजे लगी थी। इस दौरान ज्यादातर लोग सो रहे थे,

इसके चलते आग पर काबू पाने में भी समय लगा। यह इमारत एक औद्योगिक प्लांट में काम करने वाले

लोगों के लिए लेबर कैंप के तौर पर इस्तेमाल की जाती है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार

इस इमारत में बड़ी संख्या में मलयाली भाषी लोग भी रहते हैं।

आग इतनी भीषण थी कि डर के मारे काफी लोग खिड़कियों से ही नीचे कूद पड़े।

जान बचाने की इस कोशिश में भी उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। अब तक

मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में करीब 43 लोग जख्मी हैं।

इन लोगों को फायर ब्रिगेड और पुलिस के लोगों ने नजदीकी अस्पतालों में

एडमिट कराया है। जख्मी लोगों में से भी कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

 

पूरी खबर देखें

Ajay Sharma

Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

संबंधित खबरें

Adblock Detected

Please disable your ad blocker to smoothly open this content.