Google search: अमेरिकी महिला पर पति की हत्या का आरोप, गूगल सर्च से खुली पोल
google search: एक अमेरिकी महिला पर कथित तौर पर अपने पति की हत्या करने का
आरोप लगा है. आरोपी महिला की पहचान कोरी रिचिंस के रूप में की गई है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी महिला ने कथित तौर पर अपने पति की
हत्या करने के बाद दुख के बारे में एक किताब भी लिखी. हालांकि,
हत्या के बाद उसने गूगल पर जो भी सर्च किया उससे आरोपी महिला की पोल खुल गई.
रिपोर्ट के अनुसार, अनुसार, 33 वर्षीय कोरी ने पति की हत्या के बाद ‘अमीरों के लिए लक्जरी
जेल और जीवन बीमा कंपनियों को भुगतान करने में कितना समय लगता है’,
गूगल पर सर्च (google search) किया था. आरोपी महिला पर मार्च 2022 में अपने पति
एरिक रिचिंस को फेंटानाइल की ओवरडोज खुराक देकर जहर देने का आरोप लगा है.
हालंकि आरोपी महिला इन आरोपों से हमेशा इनकार करती है.
हालांकि आरोपी महिला की चालाकी बहुत देर तक नहीं चल पाई.
पुलिस ने आरोपी महिला के मोबाईल फोन की पड़ताल की.
तो पाया कि कोरी ने जो गूगल पर सर्च किया है, वह बेहद चौंकाने वाला है.
उसने उन बातों को गूगल पर सर्च (google search) किया था तो एक अपराधी करता है.
जिसे पुलिस ने सुनवाई के दौरान अदालत में भी पेश किया है.
इन बातों को आरोपी महिला ने किया था गूगल पर सर्च
1- यूटा की जेल
2- अमेरिका में अमीरों के लिए लक्जरी जेल
3- डिलीट किए गए मैसेज जांचकर्ता देख सकते हैं?
4- जीवन बीमा कंपनियां दावेदारों को भुगतान करने में कितना समय लेती हैं?
5- क्या पुलिस आपको लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए मजबूर कर सकती है?
6- क्या मृत्यु प्रमाण पत्र पर मृत्यु का कारण बदला जा सकता है?
7- क्या नालोक्सोन हेरोइन के समान है?
8- मौत के गैर-प्राकृतिक तरीके को क्या माना जाता है?
कोर्ट ने महिला को माना समाज के लिए खतरा
आरोपी महिला के बचाव पक्ष के वकील क्लेटन सिम्स का कहना है
कि सर्च हिस्ट्री में ऐसा कुछ भी नहीं है जो अपराध को इंगित करता है.
हालांकि अभियोजकों का आरोप है कि पिछले साल 4 मार्च को (घटना वाले दिन) आरोपी
महिला ने पुलिस को गलत सूचना दी थी, लेकिन चिकित्सा परीक्षक में उनके पति एरिक रिचिंस की
मौत की असल वजह सामने आ गई. ऐसे में अदालत ने आरोपी महिला की
जमानत याचिका खारिज कर दी है. साथ ही इसे समाज के लिए
खतरा बताते हुए जेल में ही रहने का आदेश सुनाया है.
