अब चुटकियों में डाउनलोड होंगी Reels, नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत
Reels: इंस्टाग्राम नया फीचर लाने वाला है, जिससे दुनियाभर के
यूजर्स रील्स को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें, इस फीचर को पहले
अमेरिका में ही लॉन्च किया गया था. अब इसे सभी जगहों पर रोलआउट करने का प्लान है.
इस फीचर से इंस्टाग्राम यूजर्स बिना थर्ड पार्टी ऐप के रील्स को डाउनलोड कर सकेंगे.
लेकिन बता दें, सिर्फ पब्लिक अकाउंट से ही रील्ड डाउनलोड हो सकेगी.
प्राइवेट अकाउंट पर रील्स डाउनलोड नहीं हो सकेंगी. पब्लिक अकाउंट वाले यूजर्स भी अगर चाहते हैं
कि उनकी रील्स को कोई डाउनलोड न करें तो फीचर को बंद कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम हेड ने कही ये बात
ब्रॉडकास्ट चैनल पर इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने कहा, ‘आप अब किसी भी
पब्लिक अकाउंट की रील को डाउनलोड कर पाएंगे. डाउनलोड हुई रील में जिस
अकाउंट से रील डाउनलोड हुई है, वहां अकाउंट का वॉटरमार्क जाएगा.
‘ बता दें, 6 महीने पहले अमेरिका में इस फीचर को रोलआउट किया गया था. अब यह सभी के लिए जारी होगा.
पहले होते थे ऐसे डाउनलोड
इंस्टाग्राम पर रील्स डाउनलोड करने के लिए अभी तक दो तरीके थे.
पहला तरीका थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग करना था. दूसरा तरीका रील को
अपनी स्टोरी पर सेट करना और फिर स्टोरी को डाउनलोड करना था.
इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने घोषणा की है कि प्राइवेट अकाउंट के जरिए
शेयर किए गए रील्स को डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. यह फीचर केवल पब्लिक अकाउंट के लिए उपलब्ध होगा.
इंस्टाग्राम पर रील्स को डाउनलोड करने के अलावा, आप उन्हें बाद में
देखने के लिए भी सेव कर सकते हैं. आइए नीचे देखिए प्रोसेस…
स्टेप 1: रील पर टैप करें.
स्टेप 2: रील के ऊपरी-दाएं कोने में स्थित तीन डॉट आइकन पर टैप करें.
स्टेप 3: ‘Save it’ ऑप्शन पर टैप करें.