VideoViral News

Viral video: मेडल बहे गंगा धार, कुर्सी खाली करा चौकीदार…महिला पहलवानों को लेकर नेहा राठौर का केंद्र सरकार पर हमला

Viral video: मेडल बहे गंगा धार, कुर्सी खाली करा चौकीदार...महिला पहलवानों को लेकर नेहा राठौर का केंद्र सरकार पर हमला

Viral video: मेडल बहे गंगा धार, कुर्सी खाली करा चौकीदार…महिला पहलवानों को लेकर नेहा राठौर का केंद्र सरकार पर हमला

viral video: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर अपने गाने के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

इस गाने में नेहा ने एक तरफ धरना दे रहे पहलवानों को लेकर सरकार पर तंज कसा

तो वहीं नई संसद में रखे सेंगोल को लेकर निशाना साधा है। नेहा ने ट्विटर पर पोस्ट किए अपने गाने के साथ लिखा है

‘मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार’। उनका यह नया गाना खूब वायरल हो रहा है।

नेहा ने खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हुए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को भी निशाने पर लिया है।

https://pbs.twimg.com/ext_tw_video_thumb/1663912277051883525/pu/img/oNazPtYjr19Zgins?format=jpg&name=900×900

उन्होंने कहा कि 9 साल में कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं। यह भी कहा कि आपका बहुत आभार होगा

कि कुर्सी खाली कर दें। नेहा ने सवाल उठाया कि पहलवान बेटियों पर अत्याचार हो रहा है।

उन्हें अपने मेडल गंगा में बहाने की बातें करनी पड़ रही हैं। इसका कौन जिम्मेदार है।

इस दौरान नेहा केंद्र की मोदी सरकार को सेंगोल सरकार के नाम से पुकारती हैं।

इसके साथ ही पहलवानों को लेकर कहा कि जंतर-मंतर वाली गुहार क्यों नहीं सुनी जा रही है।

नेहा कई बार अपने गानों के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साध चुकी हैं।

कुछ समय पहले नेहा ने कानपुर की घटना को लेकर गाना गया था। इसे लेकर यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस भी दिया था।

नेहा के नए गाने के बोल हैं…बेटियन पर होले अत्याचार, मेडल बहे गंगाधार, बोला के जिम्मेदार, ऐ सैंगोल सरकार.

बेटी बचाओ पढ़ाओ के नारा, साहेब बोलिहा जिन दोबारा, तोहार बात के न आधार, ऐ सैंगोल सरकार. नैका संसद के

दरबार, कहिया लागी ए मलीकर, कहिया सुनब ए साहेब जंतर-मंतर

वाला गुहार. तोहरे राज काज में साहेब जी बढ़ल बा व्यभिचार।

आगे नेहा कहती हैं…फोटो खिचावला से मिलले फुरसत तो जान ला समाचार, लेके घूमे महंगी कार हमार साहेब

फैशनदार, हम ता देखनी पहली बार 70 बरस के रंगदार। 9 साल में नौजवानन के कईला बेरोजगार,

बहुत कइला उपकार, अब मुक्त करा चौकीदार। तोहार बहुतै बहुतै आभार, कुर्सी खाली करा चौकीदार।

 

पूरी खबर देखें

Ajay Sharma

Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

संबंधित खबरें

Adblock Detected

Please disable your ad blocker to smoothly open this content.