Viral Video: पैसा कमाने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा देसी जुगाड़, वीडियो देख चकरा जाएगा सिर..
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद हास्यास्पद वीडियो वायरल हो रहा है,
जिसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में शख्स के पैसा कमाने का जुगाड़ काबिलेतारीफ है।
हालांकि, सड़क पर गाड़ी लेकर चलने वाले लोगों का यह सीन देख सिर चकरा रहा है।
इस वीडियो में देख सकते हैं कि किसी हाईवे पर एक शख्स कार साफ करने वाली चीजें लेकर खड़ा है।
वहीं, आने जाने वाले गाड़ी को हाथ देकर रोकने का अनुरोध करता है। जब कोई अपनी गाड़ी रोक देता है,
तो शख्स बिना अनुमति के गाड़ी साफ करने लगता है। कुछ देर तक शख्स अपने
मकसद में कामयाब रहता है। लोग गाड़ी साफ करने के बदले में शख्स को पैसे देते हैं।
उसी समय एक और व्यक्ति कार लेकर गुजर रहा होता है। यह देख शख्स मन ही मन कहता है-आ गया
एक और मुर्गा। यह कहकर वह गाड़ी वाले को हाथ देता है। बीच सड़क पर शख्स को देख गाड़ी वाला
अपनी गाड़ी रोक देता है। इसके बाद वह शख्स फिर से गाड़ी को साफ करने लगता है।
जब वह गाड़ी साफ कर लेता है, तो गाड़ी वाले से पैसे मांगता है। गाड़ी वाला कुछ समझ नहीं पाता है।
जब वह विंडो नीचे करता है, तो पता चलता है कि सामने वाला शख्स पैसे मांग रहा है।
https://twitter.com/Fun_Viral_Vids/status/1598333048227041282?s=20&t=m46IpOJDPSzSwSQ8E4Q_gA
इसके बाद वह (गाड़ी वाला) अपनी कार से पानी की बोतल निकालता है और साफ करने वाले शख्स के चेहरे पर
उड़ेल देता है। इसके बाद तौलिए की मदद से चेहरे को साफ कर देता है।
फिर कहता है कि अब हिसाब बराबर है। यह कहकर वह अपनी गाड़ी लेकर आगे बढ़ जाता है।
वहीं, गाड़ी साफ करने वाला शख्स गाड़ी को निहारते रह जाता है। वीडियो बेहद हास्यास्पद है।
इस वीडियो को ‘Fun Viral Vids’ ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकाउंट से शेयर किया है।
इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 8 हज़ार बार देखा गया है।