Viral Video : कौन हैं बिहार की ये महिला एआईएस? जिनका डांस विडियो हुआ वायरल
Viral Video: बिहार कैडर की वरिष्ठ IAS अफसर डॉ एन विजया लक्ष्मी का भरतनाट्यम डांस का
वीडियो वायरल(Viral Video) हो रहा है। इस नृत्य प्रस्तुति में IAS ने माता दुर्गा की स्तुति की।
वीडियो नारीत्व एवं महिला शक्ति को समर्पित है। वीडियो में IAS अफसर डॉ एन विजया लक्ष्मी ने ‘मूल दुर्गा’ पर प्रस्तुति
दी। IAS अफसर ने भरतनाट्यम डांस का आरम्भ कोरोना लॉकडाउन के चलते किया था।
इसके बाद से ही वह निरंतर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करती रही हैं।
वही वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कई लोगों ने IAS डॉ एन विजया लक्ष्मी की भरतनाट्यम डांस की प्रस्तुति को मनमोहक बताया।
बता दें कि डॉ एन विजया लक्ष्मी वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट हैं। वह 1995 बैच की बिहार कैडर की IAS अफसर हैं।
IAS डॉ एन विजयालक्ष्मी ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपोलॉजी में एमए किया है।
IIT दिल्ली से मैनेजमेंट में PHD की है। उनके डांस करने के वीडियोज ने पहले भी कई बार सुर्खियां बटोरी हैं।
डॉ एन विजया लक्ष्मी के नेतृत्व में वर्ष 2002 में बिहार के नवादा जिले का हिसुआ ब्लॉक देश में पहला बाल मजदूरी से
मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया था। सोशल मीडिया पर इस समय हर जगह IAS अफसर डॉ एन विजया लक्ष्मी का
वीडियो छाया हुआ है हर कोई उनके इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे है।