social media: video देख कांप जाएगी रूह, सर्दी में खतरनाक कोबरा को नहलाया ठंडे पानी से, गुस्से में नागराज किया ऐसा
social media पर कब क्या वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता।
कभी-कभी तो ऐसे अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आ जाते हैं,
जिनको देखकर आंखों पर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
बता दें कि ज्यादातर लोग घरों में कुत्ते बिल्ली या पक्षियों को पालना पसंद करते हैं।
वहीं दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खतरनाक जानवरों को अपने घरों में पालते हैं।
कुछ लोग जहरीले सांप भी घरों में पालते हैं। हालांकि इनको पालना खतरनाक हो सकता है।
कई बार सांप अपने ही मालिक को काट लेते हैं। ऐसे कई किस्से सामने आ चुके हैं।
ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक शख्स खतरनाक कोबरा को पानी से नहलाता हुआ नजर आ रहा है।
बच्चे की तरह रगड़-रगड़कर नहलाया कोबरा को
सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है
कि एक शख्स बाथरूम में एक बड़े सांप को किसी छोटे बच्चे की तरह नहलाते दिखाई दे रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये शख्स एक बाल्टी और पानी लेता है,
फिर एक मग से जहरीले सांप के मुंह के ऊपर पानी डालना शुरू कर देता है।
वो ऐसा कई करता है और इसके पूरे शरीर को रगड़-रगड़कर साफ करता है। वीडियो देखकर किसी का भी पसीना छूट जाए।
https://twitter.com/Gulzar_sahab/status/1598616384237604865?s=20&t=7dOtmi1uMZfE-_Zle7E7gA
सदी में ठंडा पानी पसंद नहीं आया नागराज को
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर ‘ज़िन्दगी गुलज़ार है’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है,’इतनी ठंड में बेचारे सांप को पानी से नहला रहा है।’
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप को भी ठंडा पानी अच्छा नहीं लग रहा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शख्स सांप पर डिब्बे से ठंडा पानी डालता है
तो सांप को गुस्सा आ जाता है और वह अपने मुंह से उस डिब्बे को पकड़ने की कोशिश करता है।
