social media: नहीं देखा होगा इतना शातिर सांप, पेड़ पर चढ़ा और एक झटके में दबोच लिया शिकार
social media: सोशल मीडिया आज के दौर में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है,
जहां कब क्या नजर के सामने आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है.
यहां कभी ऐसा कुछ नजर के सामने आता है कि खूब हंसी आती है तो कई बार हम चौंक जाते हैं.
मगर कभी-कभी ऐसा कुछ दिखाई देता है कि आंखें फटी रह जाती हैं.
अभी एक ऐसा ही हिलाकर रख देने वाला वीडियो सामने आया है.
वीडियो एक खतरनाक और चालाक सांप से जुड़ा है जो शिकार दबोचने के लिए
करीब चालीस फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया. सांप का ये वीडियो
अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
पेड़ से शिकार दबोच लाया सांप
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि कई फीट लंबा सांप शिकार की तलाश में था
कि तभी उसकी नजर पेड़ की चोटी पर पक्षी पर गई. शिकार दबोचने के लिए सांप धीरे-धीरे करीब चालीस फीट पेड़ पर
ऊपर तक चढ़ गया. हैरानी की बात है कि शिकार पक्षी को इसकी भनक तक ना लगी.
इधर सांप जैसे ही चोटी पर पहुंचा तुरंत पक्षी को मुंह में दबोच लिया. फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है
जो किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है. वीडियो के आखिर में जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है.
यहां देखें सांप का वीडियो
करीब बीस फीट लंबे समय का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब देखा गया है.
इसे इंस्टाग्राम पर snake._.world नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.