Cobra: जिसके सिर पर निकल आए सफेद बाल,वो ‘दुर्लभ कोबरा’, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश, जानिए क्या है सच्चाई?
Cobra: आपने अपनी दादी-नानी से बूढ़े सांप की कहानियां तो जरूर सुनी होगीं, जिसके सिर पर नागमणि होती है और उसकी दाढ़ी निकल आती है. ऐसी कहानियां पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही हैं. पर इनकी सच्चाई क्या है, क्या वास्तव में सांप की दाढ़ी निकल आती है,
क्या उसके सफेद बाल उग आते हैं? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा सांप देखने को मिल रहा है, जिसके सिर पर मुकुट की तरह सफेद बाल निकल आए हैं. ये बेहद दुर्लभ कोबरा लग रहा है.
पर क्या ये असली है, या फिर सांप (Snake with white hairs fact check) के साथ छेड़छाड़ की गई है? इस वीडियो को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे, पर इसकी सच्चाई कुछ और ही है.
What kind of snake is this? pic.twitter.com/bvnoddZzhK
— The Best (@ThebestFigen) March 20, 2024
ट्विटर अकाउंट @ThebestFigen अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है,
जिसमें एक कोबरा सांप (Cobra snake with hair viral video) नजर आ रहा है, जिसके सिर पर सफेद बाल उग आए हैं. देखने में तो ये आम कोबरा सांप जैसा लग रहा है, जिसे सबसे जहरीला माना जाता है, पर इसके सिर पर जो बाल हैं, वो काफी चौंकाने वाले हैं.
क्या है वीडियो की सच्चाई?
वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया कि ये किस प्रकार का सांप है? आपको हैरानी हो रही होगी, पर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये देखकर ही साफ हो रहा है कि सांप के साथ छेड़छाड़ की गई है और असल में उसके सिर पर बाल नहीं उगे हैं.
सांप के सिर पर सफेद बाल अलग से लगाए हुए लग रहे हैं. आप पूछ सकते हैं कि हम ये बात इतनी दावे से कैसे कह सकते हैं,
क्योंकि देखने से तो ऐसा ही लग रहा है कि उसके सिर के पिछले हिस्से से बाल उगे हैं, पर हम ये बात दावे से इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि विज्ञान का ऐसा कहना है.