PM modi के रोड शो के दौरान आ गई एंबुलेंस, पीएम ने साइड कराया अपना काफिला
PM modi का चिर-परिचित अंदाज वाराणसी में भी देखने को मिला।
बाबतपुर एयरपोर्ट से शहर में आते समय पीएम मोदी की नजर एंबुलेंस पर पड़ी तो तत्काल
अपनी फ्लीट किनारे करा दी। इसके बाद सायरन बजाती एंबुलेंस पीएम मोदी की
गाड़ी के ठीक बगल से निकल गई। इस दौरान सड़क किनारे पीएम के स्वागत के लिए
खड़े लोगों ने हर-हर महादेव का जयघोष भी किया। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं।
इस दौरान वह अपने संसंदीय क्षेत्र को 20 हजार करोड़ से ज्यादा की
सौगात देने के साथ ही काशी तमिल संगम के दूसरे सीजन का शुभारंभ करेंगे।
पीएम मोदी रविवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे।
यहां उनका स्वागत सीएम योगी और भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत अन्य लोगों ने किया।
यहां से पीएम मोदी का काफिला रोड शो के अंदाज में वाराणसी शहर के लिए रवाना हुआ।
इसी दौरान गिलट बाजार के पास काफिले के कारण रुकी एक एंबुलेंस पर पीएम मोदी की नजर पड़ गई।
यह भी पढ़ें :PM Kisan योजना की 16वीं किस्त पाने के लिए किसान भाई जरूर कर लें ये काम
पीएम मोदी का इशारा पाते ही काफिले सड़क की बाईं तरफ धीमी
रफ्तार में चलने लगा और दाईं तरफ से एंबुलेंस को जगह दे दी गई।
गुलाब की पंखुड़ियों और हर-हर महादेव से स्वागत
एयरपोर्ट से शहर तक जगह जगह पीएम मोदी का गुलाब की पंखुड़ियों और
हर-हर महादेव के जयघोष से स्वागत किया गया। पूरे रास्ते प्रधानमन्त्री का काफिला
धीमी गति से आगे बढ़ता रहा। गाड़ी के अंदर से ही पीएम मोदी लोगों का अभिवादन भी करते रहे।
एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी व स्वागत सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया।
एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ढोल नगाड़ों की थाप पर
पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंचीं।
एयरपोर्ट मुख्य मार्ग पर करीब एक किलोमीटर तक पीएम की एक झलक पाने को कतार में
महिलाएं खड़ी रहीं। ढोल नगाड़ो की थाप पर भारी संख्या में कार्यकर्ता झूमते रहे।