तीन साल तक सैलरी account से रुपए जमा कराते रहे, insurance के नाम पर MLA के साथ हो गई 30 लाख की ठगी
insurance: यूपी की ऊंचाहार सीट से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पाण्डेय से इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 30 लाख की धोखाधड़ी की गई।
विधायक ने सैलरी अकाउंट से रुपये निकाल कर जमा किए थे। तीन साल की अवधि पूरी होने के बाद पॉलिसी कैंसिल होने का पता चला।
मनोज पाण्डेय ने कैंट कोतवाली में पीएनबी मैटलाइफ इंश्योरेंस के प्रबंधक रमाकांत पाण्डेय के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
तीन साल पूरे होने पर 44 लाख का था वादा
दिलकुशा कॉलोनी निवासी मनोज पाण्डेय के मुताबिक वर्ष 2019 में पीएनबी मैटलाइफ इण्डिया इंश्योरेंस प्रबंधक रमाकांत घर आकर मिले। रमाकांत ने एक स्कीम बताई,
जिसमें हर वर्ष दस लाख रुपये तीन साल तक जमा करने थे। समयावधि पूर्ण होने पर बोनस के साथ 44 लाख रुपये देने की बात रमाकांत ने कही थी।
विधायक मनोज पाण्डेय ने सीए से स्कीम के बारे में समझने के लिए कहा था। रमाकांत ने विधायक के सीए को ई-मेल से डिटेल भेजी।
यह भी पढ़ें :Term Insurance:यह 8 मामलों में नहीं मिलता है Term Insurance का पैसा, Plan खरीदने से पहले समझ लें ये बात
इसके बाद दस लाख रुपये की पहली किस्त दी गई। विधायक के मुताबिक बापू भवन स्थित इण्डियन बैंक में सैलरी अकाउंट है।
इससे उन्होंने तीन साल तक दस लाख रुपये जमा किए। समय पूरा होने के बाद भी मुनाफे के साथ 44 लाख रुपये वापस नहीं मिले। प्रबंधक रमाकांत से पूछताछ करने पर उन्होंने एक किस्त और जमा करने के लिए कहा।