UIDAI:अगर आधार कार्ड को कर दिया है लॉक, तो कभी नहीं होगा आपका नुकसान, जानिये क्या है इसका तरीका
UIDAI: आधार कार्ड किसी व्यक्ति की एक आई डी या पहचान पत्र तो है ही,
लेकिन इसके साथ ही यह वह कार्ड भी है जिसके जरिये लोग मोबाइल नंबर से लेकर गाड़ी तक खरीदते है।
इसके साथ ही सरकार की सभी सुविधाएं भी इसी कार्ड के जरिये उठाई जा सकती है।
चाहें आपको बैंक में अपना खाता खोलना है, या कई एडमिशन लेना है
या कोई भी अन्य काम करना है लेकिन सबमें आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
आधार कार्ड में हर व्यक्ति की महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी मौजूद होती है
जिसमें हमारे बायोमेट्रिक्स, जैसे उंगलियों के निशान, आईरिस और चेहरे की छवियां शामिल रहती हैं।
आज के दौर में डेटा गोपनीयता (privacy) और सुरक्षा के बारे में बढ़ती चिंताओं के बीच यह बेहद जरूरी है
कि आप अपने आधार कार्ड में मौजूद बायोमेट्रिक्स डेटा की सुरक्षा का ध्यान दें।
आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जिनमें व्यक्ति के आधार कार्ड का दुरूपयोग किया जाता है।
ऐसे में एक आधार कार्ड धारक को यह जानना चाहिए कि वह कार्ड में मौजूद अपनी जानकारी को कैसे
सुरक्षित रख सकता है। ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल ना कर सकें।
UIDAI देती है ये खास सुविधा
UIDAI यानी Unique Identification Authority of India ही भारत के सभी
भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड जारी करती है। यह नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए
आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा देती है।
एक बार जब अपना आधार कार्ड लॉक कर देंगे तो फिर कार्ड की आपकी सभी निजी जानकारी लॉक हो जाती है
और कोई उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता। हालाँकि इस दौरान आप स्वयं भी अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल
नहीं कर पायेंगे।इसलिए जब आपने इसे इस्तेमाल करना है तो आपको खुद भी
इसे अनलॉक करना पड़ेगा। यह फीचर तब आपके सबसे ज्यादा काम का हो जाता है जब आपका आधार कार्ड खो गया है।
Aadhaar Card कैसे लॉक और अनलॉक करें?
इसके लिए आप सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट- www.uidai.gov.in पर जाएं।
यहां ‘My Aadhaar’ पर सिलेक्ट करें और फिर ‘Aadhaar Services’ पर जाएँ।
इसके बाद Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें।
अब यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर के साथ दिए गए कैप्चा कोड को भी दर्ज करें। इसके साथ ही Send OTP विकल्प को चुनें।
फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे आपने एंटर करना है।
अब आपके पास बायोमेट्रिक डेटा को लॉक/अनलॉक करने का विकल्प खुल जाएगा जिसे आपने चुनना है।
Lock बटन पर क्लिक करते ही आपका बायोमेट्रिक डेटा लॉक हो और Unlock बटन पर क्लिक करते ही अनलॉक हो जाएगा।
