Tata ग्रुप की ये कंपनी देगी बंपर कमाई का मौका! जल्द जानिए इसकी हर एक डिटेल
Tata: सेबी से कंपनी को आईपीओ लॉन्च करने के लिए सेबी से करीब एक महीने पहली मंजूरी मिल गई है.
हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है.
ग्रे मार्केट में ये आईपीओ 100 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
लंबे समय बाद tata की एक और कंपनी घरेलू शेयर बाजार में एंट्री करने वाली है.
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने Tata Technologies IPO की मंजूरी दे दी है.
सेबी से मंजूरी मिलने के करीब एक महीने बाद भी कंपनी की ओर से इस आईपीओ को लॉन्च करने को
कोई खास जानकारी नहीं आई है. एक्सपर्ट्स के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है
कि कंपनी बहुत जल्द ही इस आईपीओ को लॉन्च कर सकती है.
इस बीच ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर चर्चा तेज ही चली है.
फिलहाल ये आईपीओ ग्रे मार्केट में करीब 100 रुपए प्रीमियम भाव पर
ट्रेड कर रहा है. आगे इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स के बारे में जानते हैं.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सेबी से Tata Technologies IPO को मंजूरी मिले एक महीने से ज्यादा हो चुका है.
सामान्य तौर पर कंपनियां मंजूरी मिलने के बाद आईपीओ लॉन्च की तारीख को एक से दो महीने के भीतर जानकारी दे
देती हैं. ऐसे में सितंबर महीने में ही Tata Technologies IPO लॉन्च करने की तारीखों का एलान हो सकता है.
Tata Technologies का फाइनेंशियल
Tata Technologies का TTM आय 3,983 करोड़ रुपए रहा है और TTM मुनाफा 513 करोड़ रुपए रहा है.
इस प्रकार कुल TTM EPS 12.65 रुपए बनता है. इसे Cyient से तुलना की जा सकती है,
क्योंकि इस कंपनी का कारोबार भी Cyient से ही मिलता-जुलता है.
Cyeint का TTM आय 6,016 करोड़ रुपए रहा. फिलहाल, Cyient 46.52 रुपए के साथ 23.5 गुना पर ट्रेड कर रही है.
बाजार के अनुमान के मुताबिक, Tata Technologies का मार्केट
कैपिटलाइजेशन 10,852 करोड़ रुपए के करीब रह सकता है.
Tata Technologies IPO GMP
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Tata Technologies IPO फिलहाल ग्रे मार्केट में 100 रुपए के
प्रीमियम भाव पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते से इसमें बड़े बदलाव नहीं देखने को मिले हैं.
हालांकि, पिछले हफ्ते की शुरुआत में ये प्रीमियम 84 रुपए तक फिसला था. 269 रुपए के अनुमानित इश्यू प्राइस के
मुकाबले देखें तो फिलहाल इस आईपीओ से निवेशकों को करीब 35% के लिस्टिंग गेन्स की उम्मीद है.
Tata Technologies IPO पर राय
इस आईपीओ में पैसा लगाने से फायदा होगा या नहीं, इससे पहले निवेशकों को
कुछ जरूरी बातों को जानना चाहिए. इन बातों को हम नीचे बता रहे हैं.
1. Tata Technologies भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के
ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में ER&D सर्विस मुहैया कराने का काम करती है.
2. कंपनी की क्लाइंट लिस्ट में 35 पारंपरिक ओरिजिन इक्विपमेंट
मैन्युफैक्चरर (OEM) और टियर-1 सप्लायर और 12 न्यू एनर्जी व्हीकल कंपनियां हैं.
3. Tata Technologies को कारोबारी साल 2022 में एंकर
क्लाइंट्स से उसकी आय में 10,696.45 मिलियन रुपए यानी 40.34% है.
4. ये कंपनी EV डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री के बाद के लिए एंड-टू-एंड सॉल्युशं मुहैया कराती है.
5. इस कंपनी का कारोबार भारत ही नहीं, बल्कि यूरोप, उत्तरी अमेरिका से लेकर एशिया पैसिफिक क्षेत्रों में हैं.
डिस्क्लेमर: Computer jagat हिन्दी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.