Solar pump:किसानों को क्या देने जा रही है सरकार? योगी के मंत्री शाही ने कर दिया ऐलान
solar pump: यूपी के किसानों को लेकर योगी सरकार ने एक और कदम उठाया है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इसको लेकर ऐलान भी कर दिया है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है
कि चालू वित्तीय वर्ष में किसानों को तीस हजार सोलर पम्प उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इसको लेकर लक्ष्य भी तय किया गया है। शुक्रवार को यहां कृषि भवन के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय खरीफ
गोष्ठी में आए प्रगतिशील किसानों व विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि
सोलर पम्प (solar pump) के जरिये किसान बगैर किसी बाधा के साल भर अपने खतों की सिंचाई कर सते हैं
और अपने खेत में फसलों के साथ सब्जियां भी उगा सकते हैं।
वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष घोषित किये जाने का जिक्र करते हुए शाही ने कहा कि मोटे अनाज को
बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को मोटे अनाज के बीज के मिनिकिट नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इसके अलावा दलहन में मूंग, उर्द, अरहर के 3.81 लाख तथा तिलहन में मूंगफली और
तिल के 12 लाख मिनिकिट किसानों को नि:शुल्क वितरित किये जाएंगे।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में खेती योग्य कृषि भूमि पर
उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य है इसलिए खरीफ फसलों के उत्पादन और उत्पादकता पर विशेष ध्यान देने की
आवश्यकता है। समय से बोवाई के महत्व के मद्देनजर उन्होंने किसानों से समय से खेती की
तैयारी करने का सुझाव दिया ताकि अधिकतम उपज प्राप्त की जा सके।
फार्म मशीनों के वितरण में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए अब ब्लाक स्तर पर लक्ष्य
आवंटित करके पोर्टल के माध्यम से किसानों को फार्म मशीनरी उपलब्ध करवायी जाएगी।
कृषि निदेशक विवेक कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में खरीफ के लिए बीज, खाद, कृषि रक्षा रसायन की पर्याप्त व्यवस्था
कर दी गयी है। किसानों को खरीफ की बोवाई तथा रोपाई में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
गंगा सेल के सलाहकार डा.सी.पी.श्रीवास्तव के संचालन में हुई गोष्ठी के तकनीकी सत्र में किसानों को विशेषज्ञ
डा.आर.के.नायक ने नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के प्रयोग के बारे में जानकारी दी।