Solar pump:किसानों को अब 90 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा सोलर पंप
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 164 किसानों ने कराया पंजीकरण
solar pump: प्रतापगढ़: बिजली की खपत को कम करने और डीजल से खेतों की सिंचाई करने वाले
किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने नई योजना की शुरुआत की है।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर किसानों को 90 फीसदी तक अनुदान जाएगा।
जिले के 164 किसानों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है। सोलर पंप लगवाने के लिए
कृषि विभाग की वेबसाइट यूपी एग्रीकल्चर डॉट कॉम पर पंजीकरण करवाना होगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर 3.21 लाख किसान पंजीकृत
जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर 3.21 लाख किसान पंजीकृत हैं।
सरकार ने किसानों की आमदनी को दुगुना करने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत की है।
इसके तहत अनुदान पर सोलर पंपों का वितरण किया जाएगा।
सामान्य वर्ग के किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर व अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों मुफ्त में
सोलर पैनल की सुविधा दी जाएगी। हालांकि, सोलर पैनल लगवाने के लिए किसानों के पास पहले से तीन,
पांच और साढ़े सात एचपी का सबमर्सिबल पंप व बोर होना आवश्यक है।
1.95 लाख की बजाय खर्च करने होंगे महज 19,500 रुपये
उपकृषि निदेशक विनोद कुमार यादव के मुताबिक एक किलोवाट सोलर पैनल की लागत करीब 65 हजार रुपये है।
तीन एचपी का सबमर्सिबल या मोटर है तो इसको चलाने के लिए तीन किलोवाट के सोलर पैनल की जरूरत होगी।
अगर किसान यह लगवाते हैं तो इसके लिए उन्हें करीब 1 लाख 95 हजार रुपये खर्च होंगे।
लेकिन, शासन की तरफ से अनुदान मिलने पर इसकी कीमत महज 19,500 रुपये होगी।
बिजली खपत शून्य करने के लिए किसान सोलर पैनल लगवा सकते हैं
बिजली खपत शून्य करने के लिए किसान सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
तीन, पांच और साढ़े सात एचपी के सबमर्सिबल पंप या मोटर लगवाने वाले किसानों को अनुदान पर
सोलर पैनल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए किसान आवेदन भी कर रहे हैं।
– विनोद कुमार यादव, उप कृषि निदेशक