Solar Panel कनेक्शन हुआ सस्ता, उपभोक्ताओं को मिलेगी अधिक सब्सिडी, ऐसे करें अप्लाई
Solar Panel: बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल से छुटकारा देने के लिए केंद्र सरकार घर की छतों पर सोलर रूफटॉप पैनल लगाने को बढ़ावा दे रही है।
इसके लिए केंद्र सरकार ने सब्सिडी बढ़ा दी है, जिससे मध्यम व निम्न वर्ग के घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगवाना सस्ता हो गया है।
केंद्र सरकार एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर 30 हजार, दो किलोवाट पर 60 हजार रुपये सब्सिडी देती है। इसके अलावा तीन किलोवाट से 10 किलोवाट तक सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रुपये सब्सिडी देती है।
इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से एक किलोवाट से तीन किलोवाट तक 30 हजार रुपये तक अनुदान मिलता है। साथ ही बैंक सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी भी प्रदान कर रही है।
रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज बाजपेई ने बताया कि दो किलोवाट तक सोलर पैनल लगाने में करीब 1.25 लाख, तीन किलावाट तक करीब 1.80 लाख रुपये खर्च आयेगा।
ऐसे में दो किलोवाट पैनल लगाने में 90 हजार रुपये और तीन किलोवाट लगाने में 1.08 लाख रुपये सब्सिडी मिलेगी।
अभी एक किलोवाट पर 18 हजार सब्सिडी मिलती थी
आईआईए (इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) के सदस्य हिमांशु रावत ने बताया कि अभी केंद्र सरकार की तरफ से एक किलोवाट पर 18 हजार, दो किलोवाट पर 36 हजार और तीन किलोवाट पर 54 हजार रुपये सब्सिडी मिलती थी,
लेकिन अब एक किलोवाट 30 हजार, दो किलोवाट 60 हजार व तीन किलोवाट से 10 किलोवाट तक 78 हजार रुपये फिक्स कर दिया है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ में अभी पांच हजार सोलर पैनल उपभोक्ता है, लेकिन केंद्र सरकार की सब्सिडी बढ़ने से उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
यहां करें आवेदन
सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने के लिए केंद्र सरकार के वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in और https://pmsuryaghar.com/ पर जाकर आवेदन करना होगा।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आधार कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, चालू बैंक खाता, बिजली का अपडेट बिल, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र होना जरूरी है।