Smart phone : महालूट ऑफर! महज 13,000 रुपये में मिल रहा 44 हजार वाला Google Pixel 6a स्मार्टफोन

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

Smart phone : महालूट ऑफर! महज 13,000 रुपये में मिल रहा 44 हजार वाला Google Pixel 6a स्मार्टफोन

Google Pixel 6a प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसे मार्केट में कुछ समय पहले ही उतारा गया था

और तब से लेकर अब तक इसकी जबरदस्त डिमांड है और ग्राहक से जमकर खरीद रहे है.

- Advertisement -
- Advertisement -

आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन का कैमरा और इसका डिस्प्ले और इसकी परफॉर्मेंस इतनी जबरदस्त है

कि ग्राहक कोई और स्मार्टफोन खरीदने की सोचता ही नहीं है लेकिन इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा थी

और यही वजह थी ज्यादातर ग्राहक इसे नहीं खरीद पा रहे थे. हालांकि अब फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इतनी

तगड़ी डील दे रहा है जिसमें आप ₹15000 से भी कम कीमत पर इस स्मार्टफोन को अपने घर ले जा सकते हैं.

Google Pixel 6a Features

6GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस गूगल (Google) का यह

नया स्मार्टफोन (Smart phone ) गूगल टेन्सर (Google Tensor) प्रोसेसर पर काम करता है

और इसमें आपको 4410mAh की बैटरी दी जा रही है. 6.14-इंच के फुल एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले वाले

इस 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा मिल रहा है जिसमें मेन सेंसर 12.2MP का है

और दूसरा सेंसर 12MP का है. इस फोन में आपको 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.

इसमें ऑडियो जैक नहीं है लेकिन Google Pixel 6a फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

क्या है ऑफर

अगर बात करें ऑफर की तो गूगल पिक्सेल 6a को खरीदने के इच्छुक ग्राहक बेहद ही किफायती कीमत में

इसे घर ले जा सकते हैं. बात करेंगे इसकी असल कीमत की तो यह तकरीबन ₹44000 है

जो कि काफी सारे लोगों के बजट से बाहर निकल जाती है लेकिन फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन () पर

पूरे 20 फीसद का डिस्काउंट दे रहा है ऐसे में इसका लिस्टिंग प्राइस सिर्फ ₹34999 है

लेकिन ऑफर यहीं पर नहीं रुकता है और ग्राहक इसे और कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

दरअसल इस स्मार्टफोन पर ₹21500 का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है

जो इसके लिस्टिंग प्राइस ₹34999 में से अगर कम कर दिया जाता है तो उसकी कीमत सिर्फ ₹13099 रह जाती है

जो बेहद ही किफायती कीमत है और ग्राहकों के लिए इससे तगड़ी डील और हो ही नहीं सकती.

आप भी अगर इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ ही समय का मौका है.

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

वैष्णो देवी ट्रैक पर भूस्खलन, पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

वैष्णो देवी ट्रैक पर भूस्खलन, पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक...

कटरीना कैफ का शाहरुख खान पर निशाना, मीडिया के सामने दिया करारा जवाब

कटरीना कैफ का शाहरुख खान पर निशाना, मीडिया के...

प्रशासन की निगरानी में हो रहा यूरिया खाद का वितरण

प्रशासन की निगरानी में हो रहा यूरिया खाद का...

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर में न्यायालय के निर्देश पर आठों भवन स्वतः हटाए गए

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर में न्यायालय के निर्देश पर आठों...