Quotes of life insurance: ये कंपनियां दे रही हैं लाइफ इंश्योरेंस, जीवन बीमा लेते समय रखें इन बातों का ध्यान
Quotes of life insurance: लाइफ इंश्योरेंसआज समय में हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है।
यह इंश्योरेंस कंपनी और पॉलिसीधारक के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट होता है,
जिसमें इंश्योरेंस कंपनी की ओर से पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्ति को वादा किया जाता है
कि अगर उसे कुछ हो जाता है, तो उसके परिवार को
कंपनी की ओर से एक निश्चित राशि दी जाएगी।
लाइफ इंश्योरेंस भी कई प्रकार के होते हैं, जिसमें
टर्म लाइफ इंश्योरेंस, परमानेंट लाइफ इंश्योरेंस, यूलिप,
एंडोमेंट इंश्योरेंस प्लान, मनी बैक इंश्योरेंस, होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान, चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
- Advertisement -
- Advertisement -
और रिटायरमेंट इंश्योरेंस प्लान को शामिल किया जाता है। इंश्योरेंस
के बारे में इतना जानने के बाद लग रहा होगा कि आखिर क्यों लेना चाहिए?
इंश्योरेंस लेने के फायदे(Quotes of life insurance)
इंश्योरेंस आपके परिवार को किसी भी अनहोनी की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है।
इंश्योरेंस प्रीमियम के भुगतान पर टैक्स बचा सकते हैं क्योंकि सरकार की ओर से
इंश्योरेंस प्रीमियम के भुगतान पर इनकम टैक्स में छूट दी जाती है।
यूलिप, एंडोमेंट इंश्योरेंस प्लान और मनी बैक इंश्योरेंस ऐसे प्लान्स हैं , जिसके जरिए आप निवेश भी कर सकते हैं।
इंश्योरेंस खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए
आज समय में सही इंश्योरेंस चुनना एक मुश्किल काम है, लेकिन
आप कुछ बातों का ध्यान रख कर अपने लिए सही इंश्योरेंस प्लान चुन सकते हैं।
सबसे पहले आपको जरूरतों की एक लिस्ट बना लेनी चाहिए कि
आपको अपना इंश्योरेंस प्लान कितनी अवधि का और कितना कवर चाहिए।
आपको लाइफ और टर्म इंश्योरेंस प्लान आदि की तुलना करनी चाहिए
कि कौन- सा प्लान आपको कम प्रीमियम में अधिक कवर दे रहा है।
कम प्रीमियम के लालच में आपको सबसे सस्ती पॉलिसी नहीं चुननी चाहिए आपको फीचर की भी तुलना करनी चाहिए।
ये कंपनियां दे रही इंश्योरेंस
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस
एलआईसी
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस
पीएनबी मेट लाइफ
बजाज लाइफ इंश्योरेंस
