Pmkisan : पीएम किसान सम्मान निधि बचाने के लिए 10 जून तक गांव में ही मौका, जल्द करवा लें ये काम
Pmkisan: गोरखपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को दस्तावेजों का प्रमाणीकरण कराने के
लिए शासन ने राहत दी है। शासन गांव-गांव में शिविर लगा रहा है, जहां लैंड सीडिंग, ई-केवाइसी और आधार
प्रमाणीकरण कराया जा रहा है। 22 मई से शुरू यह अभियान 10 जून तक चलेगा।
अगर किसान इस तिथि तक दस्तावेजों को पूरा नहीं करते हैं तो वे सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं।
गोरखपुर जिले के 5.29 लाख प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं।
इनमें से 4.27 लाख किसानों को ही सम्मान निधि की 13वीं किस्त मिली। जबकि तकरीबन 78000 किसानों को
लैंडसीडिंग नहीं कराने के कारण निधि से वंचित होना पड़ा। हालांकि जिन
किसानों को 13वीं किस्त मिल भी गई है उन पर भी तलवार लटक रही है।
एक नजर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
– पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकृत किसान 5,29,556
– गोरखपुर जिले में 13वीं किस्त पाने वाले किसान 4.27 लाख
– लैंड सीडिंग न होने से 13वीं किस्त न पाने वाले किसान 78,000
– गोरखपुर जिले में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान 1,59,000
– आधार प्रमाणीकरण न कराने वाले किसान 71,000
30 घंटे का सफर लेकिन खाना तो दूर पानी भी नहीं मयस्सर, इस ट्रेन में अपना इंतजाम कर चढ़ें यात्री
गांव में लगाए जा रहे शिविर
किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ अबाध गति से मिलता रहे
इसके लिए शासन ने बड़ी पहल की है। शासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत ग्राम सचिवालयों में कैम्प लगाया जा रहा है जहां लाभार्थियों से जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कराई जा रही हैं।
ग्राम सचिवालयों पर ग्राम प्रधान, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक, लेखपाल,
सहज जन सेवा केंद्र के प्रतिनिधि तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रतिनिधि मौजूद रहते हैं।
शिविर में ये प्रक्रियाएं कराई जा रहीं पूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले जिन किसानों ने भूलेख अंकन (लैंड सीडिंग) नहीं कराया है वे खतौनी की
नकल लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं और फीडिंग करा रहे हैं। ई-केवाईसी तथा आधार प्रमाणीकरण भी शिविर में
कराया जा रहा है। शिविर में एनपीसीआई लिंक भी कराया जा रहा है। उप निदेशक कृषि अरविंद कुमार सिंह ने बताया
कि जिले के ग्राम सचिवालयों में 22 मई से ही शिविर लगाए जा रहे हैं। यह अभियान 10 जून तक चलेगा।
