PM Kisan: अगर अब तक खाते में नहीं आई 15वीं किस्त तो तुरंत करें ये काम, मिल सकते हैं पैसे
PM Kisan : देश के किसानों के लिए जहां राज्य सरकारें कई योजनाएं चलाती है,
तो वहीं केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए
किसानों की आर्थिक मदद करती है। मौजूदा समय में इस योजना का लाभ
करोड़ों की संख्या में किसान ले रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत हर चार महीने में
2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद
पात्र किसानों को मिलती है। इसी कड़ी में बीती 15 नवंबर को 15वीं किस्त जारी की गई,
जिसका लाभ लगभग 8 करोड़ से भी ज्यादा पात्र किसानों को मिला।
पर कई किसान ऐसे भी हैं जिनको अब तक किस्त का लाभ नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें :PM Kisan :खाते में नहीं आए 15वीं किस्त के पैसे तो तुरंत करें ये काम
ऐसे में इन किसानों के पास कुछ विकल्प अब भी मौजूद है, जिससे उन्हें
अटकी हुई किस्त मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं वो क्या तरीके हैं।
वहीं, योजना का एक दूसरा नंबर 1800115526 है। आप इस नंबर पर भी कॉल करके मदद पा सकते हैं।
आपकी किस्त क्यों नहीं आई है, किन कारणों की वजह से अटकी है,
जैसी अन्य जानकारी आप इस नंबर से ले सकते हैं। इनके अलावा आप
011-23381092 नंबर पर भी कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
ऐसे में आप इस काम को तुरंत पूरा करवा लें। अपने नजदीकी सीएससी सेंटर,ऑनलाइन
आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर या बैंक से भी आप ई-केवाईसी का काम करवा सकते हैं।
वहीं, जिन किसानों ने भू-सत्यापन नहीं करवाया है, उन किसानों की भी किस्त अटक गई है।
इसके अलावा जिन किसानों के फॉर्म में गलती है, बैंक खाता संख्या गलत है या फिर आधार सीडिंग नहीं हुई है
आदि। ऐसे लोगों को ये काम तुरंत करवा लेने चाहिए, ताकि उनको अटकी हुई किस्त मिल जाए।