Physical exploitation: सोशल मीडिया दोस्ती का घिनौना अंजाम, शादी का झांसा, और फिर..
Physical exploitation:हरियाणा के रोहतक की एक युवती को शादी का झांसा देकर मेरठ के एक युवक ने न केवल उसका शारीरिक शोषण किया, बल्कि गर्भवती होने पर उसका जबरन गर्भपात भी कराया।
अब आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया और पीड़िता को अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
पीड़िता की शिकायत पर मेरठ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए हैं और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती, बनी जाल
पीड़िता ने बताया कि 29 सितंबर 2024 को उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए मेरठ के सदर बाजार क्षेत्र के ढोलकी मोहल्ला निवासी अमन वर्मा से हुई।
दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और अमन ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद अमन ने युवती को मेरठ के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में बुलाया, जहां उसने दुष्कर्म किया।
28 अक्टूबर 2024 को फिर से युवती को मेरठ बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए गए।
गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, शादी से किया इंकार
युवती के गर्भवती होने पर अमन ने उसे फिर से मेरठ बुलाया और जबरन उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद उसने शादी से साफ इंकार कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि अमन ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी ताकि वह मुकदमा वापस ले ले।
पुलिस में शिकायत, दो मुकदमे दर्ज
11 मई 2025 को पीड़िता ने परतापुर थाने में अमन वर्मा के खिलाफ रेप और जबरन गर्भपात कराने का मुकदमा दर्ज कराया।
इसके बाद धमकी मिलने पर युवती ने मेरठ के एसएसपी से गुहार लगाई और आरोपी की धमकी भरी रिकॉर्डिंग सौंपी।
एसएसपी के आदेश पर सदर थाने में युवक के खिलाफ धमकी देने का एक और मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता ने अपनी जान को खतरा भी बताया है।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी सिटी ने बताया कि परतापुर थाने में मई 2025 में रेप और गर्भपात का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब धमकी की शिकायत पर सदर थाने में दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश के लिए एक टीम गठित की है और मामले की गहन जांच की जा रही है।