phone: कहीं आपके फोन में ऑन तो नहीं हैं ये सेटिंग्स? सारी बातें सुन रही है कंपनी

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

phone: कहीं आपके फोन में ऑन तो नहीं हैं ये सेटिंग्स? सारी बातें सुन रही है कंपनी

phone: स्मार्टफोन्स हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं और शायद ही कोई दू

सरा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट स्मार्टफोन्स जितना इस्तेमाल किया जाता हो। परेशानी की बात यह है

- Advertisement -
- Advertisement -

कि स्मार्टफोन्स में मौजूद माइक्रोफोन की मदद से कब यूजर की बातें रिकॉर्ड हो रही हैं या सुनी जा रही हैं

, इसपर उसका पूरा नियंत्रण नहीं रहता। कई बार यूजर्स को उस चीज से जुड़े विज्ञापन दिखने लगते हैं,

जिस बारे में वे बातें कर रहे थे। सवाल उठता है कि कहीं कंपनी आपकी बातें सुन तो नहीं रही।

ऐपल और गूगल दोनों ही कंपनियां अपने वर्चुअल असिस्टेंट्स Siri और Google Assistant को बेहतर

बनाने के लिए यूजर्स की ऑडियो रिकॉर्डिंग्स सुनती हैं और इन रिकॉर्डिंग्स का इस्तेमाल बेहतर सेवाएं देने के लिए

किया जाता है। कंपनियां दावा करती हैं कि ये रिकॉर्डिंग्स किसकी हैं, इससे जुड़ी पहचान जाहिर नहीं की जाती

लेकिन इसके बावजूद आप नहीं चाहेंगे कि आपकी बातें किसी भी हालत में सुनी जाएं।

मजे की बात तो यह है कि ऐसा करने की परमिशन कंपनियां डिवाइस सेटअप करते वक्त ही आपसे ले लेती हैं।

कंपनियां क्यों सुनती हैं यूजर्स की बातें?

आपने गौर किया होगा कि एंड्रॉयड फोन यूजर्स ‘Hey Google’ या ‘Ok Google’ बोलते हैं

तो असिस्टेंट ऐक्टिव हो जाता है। इसी तरह ऐपल डिवाइसेज को ‘Hey Siri’ वॉइस कमांड देते

ही सीरी वॉइस असिस्टेंट ऐक्टिव हो जाती है। कंपनियों के पास माइक्रोफोन का ऐक्सेस होता है,

जिसके चलते इस तरह की सेवाएं दी जा सकती हैं। इन सेवाओं को बेहतर बनाने के मकसद से कंपनियां यूजर्स का

वॉइस डाटा भी जुटाती हैं, जिसके लिए उनसे पहले ही परमिशंस ले ली जाती हैं।

आईफोन यूजर्स फौरन बदलें ये सेटिंग्स

अगर आपके पास ऐपल आईफोन या आईपैड है तो Settings ऐप में जाने के

बाद ‘Siri & Search’ पर टैप करें। यहां आपको ‘Listen for Hey Siri’ और ‘Press Home for Siri’ ऑप्शंस के

सामने दिख रहे टॉगल्स को ऑफ करना होगा। इसके बाद सीरी असिस्टेंट ट्रिगर नहीं होगा

और आपकी बातें रिकॉर्ड नहीं की जाएंगी। आप चाहें तो Siri को पूरी तरह डिसेबल कर सकते हैं।

इसके लिए सेटिंग्स ऐप में ‘Siri’ के सामने दिख रहे टॉगल को ऑफ कर देना होगा।

एंड्रॉयड यूजर्स को ये सेटिंग्स ऑफ करनी होंगी

एंड्रॉयड फोन में गूगल असिस्टेंट को ऑफ करने के लिए ‘Settings’ में जाने के बाद ‘Google’ पर टैप करना होगा।

इसके बाद Accounts & Privacy और Google Account में जाना होगा।

यहीं Data & Personalization सेक्शन में जाने के बाद ‘Manage your activity controls’ का चुनाव करते हुए

‘Voice & Audio Activity’ के सामने दिख रहा टॉगल ऑफ करना होगा।

अगर आप गूगल असिस्टेंट पूरी तरह डिसेबल करना चाहते हैं तो Google सेटिंग्स

में जाने के बाद ‘Google Assistant’ स्विच ऑफ करना होगा।

 

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

आतंक मचा रहे बंदर को शिकारियों ने पकड़ा, दर्जनभर लोग हुए थे घायल

आतंक मचा रहे बंदर को शिकारियों ने पकड़ा, दर्जनभर...

30 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए किट वितरण की घोषणा

30 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र, आंगनबाड़ी केंद्रों पर...

थानेदार का वीडियो वायरल, बजरंग दल से झड़प के बाद दी नौकरी छोड़ने की धमकी

थानेदार का वीडियो वायरल, बजरंग दल से झड़प के...

अवध एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

अवध एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से...