Pension: 500 पेंशनरों को नए साल पर मिलेगा तोहफा, खाते में आएगी बढ़ी पेंशन
pension:UP के जलकल के लगभग 500 पेंशनरों को नए साल का तोहफा मिलने जा रहा है।
प्रदेश के इन पेंशनरों को जनवरी से बढ़ी pension मिलेगी। प्रयागराज समेत प्रदेश के
कई जलकल प्रबंधन ने नए साल से बढ़ी pension देने की तैयारी कर ली है।
न्यायालय के एक आदेश के बाद प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत
अभिजात ने बढ़ी pension देने का आदेश जारी कर दिया है।
जलकल के पेंशनरों की pension एक जनवरी 2016 से संशोधित की गई,
लेकिन प्रयागराज समेत प्रदेश के हजारों जलकलकर्मियों को इसका लाभ नहीं मिला।
जलकल प्रबंधन के भुगतान नहीं करने पर प्रयागराज के कई सेवानिवृत्त कर्मचारी न्यायालय की शरण में चले गए।
न्यायालय ने इस मसले पर सीधे शासन से पूछताछ की और एक
जनवरी 2016 के पहले सेवानिवृत्त कर्मियों को बढ़ी पेंशन के भुगतान का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें :Pension के लिए पेंशनरों को नहीं लगाने पड़ेंगे बैक के चक्कर, घर बैठे अब ये सुविधा
जलकल के एक अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज जलकल विभाग ने न्यायालय के
समक्ष भुगतान पर व्यय होने वाली राशि का ब्योरा रखा। एक जनवरी 2016 से
पेंशन का एरियर देने पर लगभग एक करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है।
जनवरी से बढ़ी pension का भुगतान शुरू होगा, लेकिन एरियर किस्तों में दिया जाएगा।
नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि
प्रदेश के कई जलकल प्रबंधन बढ़ी pension का भुगतान कर रहे हैं।
प्रयागराज में अब बढ़ी pension का भुगतान करने के साथ एरियर देना होगा।
