Oppo : कमाल के फीचर्स से लड़कियों के दिल को काबू करने Oppo ने लॉन्च की Reno 10 5G  यह सीरीज.. 

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

Oppo : कमाल के फीचर्स से लड़कियों के दिल को काबू करने Oppo ने लॉन्च की Reno 10 5G  यह सीरीज.. 

Oppo: कमाल के फीचर्स से लड़कियों के दिल को काबू करने Oppo ने लॉन्च की Reno 10 5G सीरीज,

केवल 27 मिनट में ही 100 प्रतिशत तक होता है चार्ज। Oppo Reno 10 5G Series को ग्राहकों के लिए

- Advertisement -
- Advertisement -

लॉन्च कर दिया गया है, इस सीरीज में ओप्पो रेनो 10(Reno 10 5G), ओप्पो रेनो 10 प्रो (Oppo Reno 10 Pro) और

ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस (Oppo Reno 10 Pro+) को उतारा गया है.

इन तीनों ही डिवाइस में कंपनी ने एक से बढ़कर एक पावरफुल फीचर्स दिए हैं,

आइए आपको इन स्मार्टफोन्स की कीमतों के बारे में जानकारी देते हैं.

Oppo Reno 10 5G में मिलेंगे स्टैण्डर्ड फीचर्स और दिल छू जाने वाली कैमरा क्वॉलिटी

इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस (1080×2412 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन दी गई है

जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 778G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है.

कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर

और 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है. 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी लवर्स के लिए

दिया गया है. इस हैंडसेट में 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 80W सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट देती है.

Oppo Reno 10 5G की स्टोरेज कैपिसिटी और कीमत

Reno 10 5G के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2499 (लगभग 29,000 रुपये) है.

12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम CNY 2799 (लगभग 32,000 रुपये) है.

टॉप वेरिएंट में 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज दी गई है और इस मॉडल की कीमत CNY 2999 (लगभग 35,000 रुपये) है.

Oppo Reno 10 Pro 5G में मिलते है एडवांस फीचर्स और DSLR जैसी कैमरा क्वॉलिटी

फोन में 6.74 इंच की फुल एचडी प्लस OLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स पीक

ब्राइटनेस के साथ आती है. इस हैंडसेट में कंपनी ने 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है

औरगेमिंग के दौरान थर्मल मैनेजमेंट के लिए 6000mm स्क्वायर कूलिंग एरिया के साथ

ग्राफिक कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है. रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर,

32 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा भी शामिल है.

32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर आप लोगों को फ्रंट साइड में मिलेगा.

100W सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए मिलेगी.

यही नहीं, फोन केवल 27 मिनट में ही 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा.

Oppo Reno 10 Pro 5G की स्टोरेज कैपिसिटी और कीमत

ओप्पो रेनो 10 प्रो 5G के 16 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3499

(लगभग 41,000 रुपये) है. 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम CNY 3899 (लगभग 45,200 रुपये) है.

Oppo Reno 10 Pro+ 5G में मिलेंगे और भी ज्यादा धाकड़ फीचर्स और कैमरा

इस डिवाइस में 6.74 इंच की फुल एचडी+ OLED कर्व्ड स्क्रीन है जो 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है.

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ गेमिंग के लिए,

स्मार्टफोन में एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर और 4डी वाइब्रेशन सेंसर के साथ हाइपरबूस्ट गेम फ्रेम स्टेबलाइजेशन

इंजन मौजूद है. फोन के पिछले हिस्से में 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप सेंसर, 50 मेगापिक्सल सोनी सेंसर

और 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा

सेंसर मौजूद है. 100W सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी फोन में

जान फूंकने का काम करेगी और केवल 9 मिनट 30 सेकंड में फोन 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा.

Oppo Reno 10 Pro+ 5G की स्टोरेज कैपिसिटी और कीमत

ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस 5जी के 16 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,899

(लगभग 45,000 रुपये) है. टॉप वेरिएंट में 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज दी गई है

और इस मॉडल का दाम CNY 4,299 (लगभग 50,000 रुपये) है.

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार...

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों की दर्दनाक मौत,गांव में मातम

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों...

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने अध्यक्ष

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने...