motorcycle accident: वाईक टकराई पोल से,तीन की मौत,एक घायल
Motorcycle accident:आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के
बड़ैला ताल के पास बुधवार की रात अनियंत्रित बाइक पोल से टकराने के कारण
तीन युवकों की मौत हो गई। एक युवक घायल है। चारों युवक मूर्ति विसर्जन कर
एक ही बाइक से लौट रहे थे। एक साथ तीन युवकों की मौत से कोहराम मचा है।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
दो युवक एक गांव के और दो अन्य दूसरे गांव के रहने वाले थे।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के पलिया गांव में दीपावली पर प्रतिमा स्थापित की गई थी।
बुधवार को डीजे के साथ युवक प्रतिमा विसर्जन के लिए बड़ैला ताल गये थे।
मूर्ति विसर्जन जुलूस के साथ पलिया गांव निवासी सोनू राजभर (20), विवेक राजभर (22) और
रानी की सराय थाना क्षेत्र के शाहखजुरा गांव निवासी रिक्की राजभर (18) और
विक्की राजभर (22) एक ही बाइक से गये थे। विसर्जन के दौरान ही चारों युवक बाइक से सुम्भी बाजार चले गए।
यह भी पढ़ें :motorcycle accident lawyer: हादसे में मारे गए युवक के पत्नी को 12.65 लाख देने का आदेश
वहां से रात करीब नौ बजे वापस लौट रहे थे। रानी की सराय और जहानागंज थाना सीमा पर स्थित
बड़ैला ताल के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पोल से टकरा गई।