Market: बिना मंडी शुल्क जमा किए गेहूं का परिवहन पर एसडीएम ने पकड़कर मंडी शुल्क वसूला
Market: हलिया/मिर्जापुर: एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने शुक्रवार को एक ट्रक पर व्यापारी द्वारा बिना मंडी शुल्क जमा किए परिवहन कर रहे दो सौ कुंतल गेहूं को गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी पगार की सूचना पर नायब तहसीलदार रामशंकर पांडेय, मंडी निरीक्षक आकांक्षा शुक्ला एडीओ कोआपरेटिव वरिष्ठ क्षेत्रीय विपणन अधिकारी दशरथ लाल के साथ गेंहू लदे वाहन को रोककर गेहूं से संबंधित मंडी शुल्क जमा करने के कागजात की मांग किया गया।
लेकिन ट्रक चालक द्वारा कोई कागजात नहीं दिखा पाने पर गेहूं लदे वाहन को थानाध्यक्ष लालगंज अजीत कुमार श्रीवास्तव को अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया।
एसडीएम के इस छापेमारी से बिना मंडी शुल्क जमा कर गेहूं का परिवहन करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
थाने पर पहुंचे व्यापारी ने मंडी (Market) शुल्क 4550 रुपए व शमन शुल्क 68250 रुपए कुल 75075 रुपए का शुल्क जमा किया है।जिस पर शुल्क जमा करने के बाद गेहूं लदे वाहन को व्यापारी को सौंप दिया गया है।
एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि व्यापारियों द्वारा किसानों से सीधे गेहूं खरीद कर बिना मंडी (Market) शुल्क जमा किए गेहूं को ट्रक के माध्यम से बाहर भेजा जा रहा है
जिस पर एक ट्रक से दो सौ कुंतल गेहूं बिना मंडी शुल्क जमा किए परिवहन करने की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार व मंडी (Market) निरीक्षक,
वरिष्ठ क्षेत्रीय विपणन अधिकारी के साथ मौके पर पंहुचकर पकड़कर कार्रवाई करते हुए गेहूं लदे ट्रक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। व्यापारी द्वारा कुल 75075 रुपए का शुल्क मंडी समिति में जमा किया गया है।