Liquor: शराब पीने के बाद शराबी होंगे मालामाल, जानिए कितने और कैसे मिलेंगे रुपये
Liquor: शराब पीने के बाद अगर खाली बोतल वापस की तो प्रशासन आपको दस रुपए देगा।
नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने आबकारी विभाग को नैनीताल में रोजाना बिकने वाली
शराब (Liquor) की बोतलों का डेटा मेंटेन करने को कहा है। तय किया गया है कि शराब के ठेके पर लगे
वेस्ट बॉक्स में जो भी व्यक्ति शराब (Liquor) की खाली बोतल देगा उसे हर बोतल की एवज में दस रुपए मिलेंगे।
इस कोशिश का मकसद नैनीताल में जहां-तहां पड़ी शराब की बोतलों पर रोक लगाना है।
फिलहाल यह योजना केवल नैनीताल नगर में ही लागू की जा रही है।
मंगलवार को डीएम धीराज गर्ब्याल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वेस्टेज प्लास्टिक व मदिरा की खाली
बोतलों को जहां-तहां फेंकने पर रोक लगाने के संबंध में बैठक हुई।
डीएम ने आबकारी अधिकारियों से रीसाइक्लिंग संस्था से समन्वय बनाते हुए
शराब (Liquor) की बोतलों पर क्यू आर कोड लगाना सुनिश्चित करने को कहा।
उपभोक्ता के खरीदी हुई बोतल दोबारा संबंधित दुकानों पर बने वेस्ट मटेरियर कलेक्शन सेंटर पर
वापस करने पर दस रुपए उपभोक्ता को रिफंड के रूप में वापस मिलेगा।
कहा कि क्यू आर अंकित बोतल को कलेक्शन सेंटर पर जमा करता है तो उसे भी दस रुपए मिलेंगे।
प्रथम चरण में नैनीताल शहर में योजना लागू होगी जिसके बाद सम्पूर्ण जनपद में लागू किया जाएगा।
बैठक में सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी, एडीएम शिवचरण द्विवेदी आदि रहे।