LIC Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी में 166 रुपये के निवेश पर मिलते हैं पूरे 50 लाख, जानें पूरी डिटेल
LIC Policy: एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। वहीं देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी है। जिससे देश के करोड़ों लोग जुडें हैं।
एलआईसी के पास काफी सारी पॉलिसी हैं जो कि लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं।
अगर आप निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो एलआईसी की पॉलिसी आपके लिए सही साबित हो सकती हैं
क्यों कि इन स्कीम में आपको सुरक्षित निवेश के साथ में तगड़ा रिटर्न भी मिलता है।
एलआईसी की इस पॉलिसी में किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं होता है।
आज इस लेख के माध्यम से शानदार निवेश स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
दरअसल हम बात कर रहे हैं LIC की बीमा रत्न पॉलिसी (LIC Bima Ratna Policy) के बारे में,
ये एक नॉन लिंक्ड, इंडिविजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जो कि गारंटी के साथ में बोनस का भी लाभ देता है।
इस पॉलिसी में केवल 5 साल के निवेश पर 50 लाख रुपये तक का लाभ कमा सकते हैं। इस पॉलिसी में जमा की गई रकम 10 गुना मिलती है।
पॉलिसी को लेने के लिए पॉलिसी होल्डर के पास 5 लाख रुपये तक की रकम होनी चाहिए और इस पॉलिसी में पैसा लगाने की कम से कम उम्र 90 दिन
और अधिकतम 55 साल की होनी चाहिए। एलआईसी की इस स्कीम में आप महीने के हिसाब से तिमाही, छमाही की किस्तों में निवेश कर सकते हैं।
LIC में इतने सालों के लिए कर सकते हैं निवेश
वहीं एलआईसी की इस पॉलिसी में आप 15साल, 20 साल और 25 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। वहीं इस पॉलिसी में कम समय के लिए भी पॉलिसी खरीद सकते हैं।
जैसे कि 15 सालों की पॉलिसी में पॉलिसी होल्डर्स को 11 साल के लिए निवेश करना पड़ता है, वहीं 20 साल वाली पॉलिसी में 16 साल तक निवेश करना होता है।
एलआईसी की इस पॉलिसी में निवेशक को बेहतरीन रिटर्न मिलता है। अगर निवेशक 15 साल की पॉलिसी में 5 लाख रुपये तक जमा करता है
तो उसको 9 लाख रुपये मिलते हैं। इस पॉलिसी में हर महीनें कम से कम 5 हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं जो कि करीब 166 रुपये की सेविंग के आधार पर है।
एलआईसी की ये पॉलिसी उन लोगों के लिए बेहतरी साबित होती हैं जो कि गारंटी के साथ में बेहतरीन रिटर्न चाहते हैं वहीं
इस पॉलिसी की कम रकम वाली प्रीमियम का स्वंय पेमेंट कर सकते हैं। ये पॉलिसी सेविंग के साथ में सिक्योरिटी का भी ऑप्शन देती है।
