LIC Policy:बड़ी खुशखबरी! अब आपकी बेटी की शादी पर LIC Policy देगा पूरे 27 लाख रुपये, जानें क्या है पूरा प्लान?
LIC Policy:अगर आप भी अपनी बेटी की शादी पर होने वाले खर्च से टेंशन में है
तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब एलआईसी (LIC Policy) आपके लिए खास स्कीम लेकर आया है,
जिसमें आपको पूरे 26 लाख रुपये मिलेंगे. एलआईसी के साथ आपको बेहतर रिटर्न के साथ ही सुरक्षित निवेश का भी ऑप्शन मिलता है.
एलआईसी (LIC Policy) कन्यादान पॉलिसी
एलआईसी की चीफ एडवाइजर ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह पॉलिसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी (Jeevan Lakshya Scheme) का कस्टमाइज्ड वर्जन है.
इस पॉलिसी को कन्यादान पॉलिसी (LIC Policy) के नाम से जाना जाता है.
इस स्कीम में बेटी के पिता को एलआईसी की तरफ से पूरे 26 लाख रुपये मिलते हैं.
हर महीने देने होंगे 3600 रुपये
आपको बता दें एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में बेटी के पिता को मंथली 3600 रुपये का प्रीमियम देना होता है.
यह पैसा आपको 22 सालों तक देना होगा यानी जब आपकी बेटी 25 साल होगी
तब ये 26 लाख रुपये आपके खाते में आ जाएंगे. हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है
कि आपको हर महीने 3600 रुपये ही देने होंगे आप अपनी बचत के हिसाब से प्रीमियम को कम या ज्यादा करा सकते हैं.
क्या है इस पॉलिसी की खासियत-
– इस स्कीम का पॉलिसी टर्म 13-25 साल का है.
– पॉलिसी का खाताधारक बेटी का पिता होता है.
– पॉलिसी लेने वाले की मिनिमम आयु 18 साल और अधिक से अधिक 50 साल है.
– वहीं मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 65 साल है.
– अगर आपकी बेटी की उम्र 1 साल से 10 साल के बीच है, तो आप इस पॉलिसी को ले सकते हैं.
– इसके लिए प्रीमियम का भुगतान आप मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक रूप से कर सकते हैं.
किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत
इस पॉलिसी (LIC Policy) के लिए फॉर्म भरने के लिए आपको आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पते का
प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी. इसके अलावा हस्ताक्षर किया हुआ
आवेदन फॉर्म और पहले प्रीमियम के लिए चेक या कैश के साथ-साथ जन्म प्रमाण पत्र भी देना होगा.