Lava Agni 3: भारत धुम मचाने लांच हुआ दो स्क्रीन वाला लावा अग्नि 3 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
Lava Agni 3: भारतीय फोन निर्माता कंपनी Lava ने बाजार में अपना नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन Lava Agni 3 लॉन्च कर दिया है.
इस स्मार्टफोन का यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे क्योंकि इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलने वाले हैं जो कि आमतौर पर प्रीमियम रेंज के फोन में ही देखने को मिलते हैं.
Lava Agni 3 स्मार्टफोन में सबसे खास फीचर्स के तौर पर डुअल स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा फोन में शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी समेत कई खास फीचर्स मौजूद हैं.
आइए जानते हैं Lava Agni 3 स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल से.
Lava Agni 3: कीमत और उपलब्धता
Lava Agni 3 स्मार्टफोन को बाजार में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.
जिसमें एक मॉडल के साथ चार्जर नहीं दिया जाएगा जबकि दो अन्य के साथ चार्जर उपलब्ध होगा. फोन के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है और इसके साथ यूजर्स को चार्जर नहीं मिलेगा.
वहीं 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. इन दोनों मॉडल के साथ यूजर्स को बॉक्स में चार्जर मिलेगा.
उपलब्धता की बात करें तो यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसकी सेल 9 अक्टूबर से शुरू होगी.
lava agni 3 स्मार्टफोन को Heather Glass और Pristine Glass दो कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है.
बता दें कि अमेजन सल पर फोन के साथ एक साल का फ्री रिप्लेसमेंट दिया जा रहा है. लॉन्च के साथ इस फोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.
Lava Agni 3: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Lava Agni 3 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसकी मुख्य खासियत इसमें दी गई डुअल स्क्रीन है.
फोन की मेन स्क्रीन 6,78 इंच की है जो कि 3D Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है.
वहीं फोन के बैक पैनल में सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है जिसे इंस्टा स्क्रीन नाम दिया गया है. 1.74 इंच की यह सेकेंडरी स्क्रीन 2D AMOLED के साथ आती है.
सेकेंडरी स्क्रीन का उपयोग यूजर्स रियर कैमरा से सेल्फी क्लिक करने, कॉल या मैसेज का रिप्लाई करने, नोटिफिकेशन्स, अलार्म, टाइमर आदि चेक करने के लिए कर सकते हैं.
Lava Agni 3 स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर पर काम करता है
और फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी सेंसर 50MP का है,
जबकि 8MP का टेलिफोटो लेंस दिया गया है. वहीं फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है.
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.