IPO: मात्र इतने रुपये का न‍िवेश और हो सकती है इतनी बंपर कमाई

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

IPO: मात्र इतने रुपये का न‍िवेश और हो सकती है इतनी बंपर कमाई

IPO: अगर आप भी शेयर बाजार या आईपीओ में न‍िवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की है.

जी हां, ऑफ‍िस स्‍पेस कारोबार से जुड़ी कंपनी आफिस स्पेस सॉल्‍यूशंस ल‍िम‍िटेड का 599 करोड़ रुपये का

- Advertisement -
- Advertisement -

आईपीओ (IPO) 22 मई (बुधवार) को ओपन होगा. आईपीओ का

सब्‍सक्र‍िप्‍शन आज से शुरू होकर 24 मई तक चलेगा. अभी ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 165 रुपये के प्रीम‍ियम के साथ

ट्रेंड कर रहे हैं. आईपीओ (IPO) का प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

कंपनी की तरफ से मंगलवार कोबताया गया क‍ि इश्‍यू खुलने के पहले द‍िन एंकटर निवेशकों से 268.61 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.

IPO का साइज करीब 599 करोड़ रुपये

कंपनी के शेयर का स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 30 मई को ल‍िस्‍टेड होने की उम्‍मीद की जा रही है.

364-383 रुपये के प्राइस बैंड के अनुसार न‍िवेशक एक लॉट में 39 शेयर पर दांव लगा सकते हैं.

आईपीओ के साइज करीब 599 करोड़ रुपये पर कंपनी का मार्केट कैप 2,659 करोड़ रुपये किया गया है.

ऑफ‍िस स्पेस सॉल्‍यूशंस के आईपीओ में दो तरह के शेयर की ब‍िक्री की जा रही है.

पहली बिक्री के तहत कंपनी 128 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी.

दूसरी ब‍िक्री ओएफएस के जर‍िये होगी, ज‍िसमें मौजूदा शेयरहोल्‍डर अपने शेयर बेच रहे हैं.

इस ऑफर के तहत 490.72 करोड़ रुपये के 1,22,95,699 शेयर बेचे जा रहे हैं.

क्‍या काम करती है कंपनी?

ऑफ‍िस स्पेस सॉल्‍यूशंस भारत में सबसे ज्‍यादा जगहों पर काम करने के लिए फ्लेक्‍सीबल वर्कस्‍पेस मुहैया कराती है.

ऑफ‍िस स्पेस सॉल्‍यूशंस की तरफ से हर तरह की कंपनियों को चाहे वो छोटे स्टार्ट-अप हो या बड़ी मल्‍टीनेशनल कंपनी,

उनकी जरूरत के अनुसार ऑफ‍िस मुहैया कराए आते हैं. आप कंपनी से सिर्फ

एक डेस्क किराये पर ले सकते हैं या पूरी टीम के लिए बड़ा ऑफिस स्‍पेस भी ले सकते हैं.

ऑफ‍िस स्पेस में तेजी से बढ़ोतरी

ऑफ‍िस स्पेस सॉल्‍यूशंस जिस इंडस्‍ट्री में काम करती है, पिछले 20 साल में इसमें तेजी से डेवलपमेंट हुआ है.

साल 2003 से पहले देश में ऑफिस के लिए यूज होने वाली जगह करीब 4.6 करोड़ वर्ग फीट हुआ करती थी,

यह भी पढ़ें :Solar Company को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी,₹390 पर आया भाव, ₹115 पर आया था IPO

जो दिसंबर 2023 तक 18 गुना से ज्यादा बढ़कर 83.2 करोड़ वर्ग फीट हो गई.

ऑफ‍िस स्पेस सॉल्‍यूशंस के आईपीओ में ज‍िन शेयर को ब‍िक्री के ल‍िए रखा गया है,

उनको तीन हिस्सों में बांटा गया है. पहला 75% ह‍िस्‍सा बड़ा बैंक, बीमा कंपनियों जैसी

संस्थागत बोलीदाता खरीद सकते हैं. दूसरा 15 प्रत‍िशत ह‍िस्‍सा नॉन

इंस्‍टीट्यूशनल इनवेस्‍टर के ल‍िए है. बाकी बचे 10% शेयर आम न‍िवेशकों के लिए है.

कंपनी पैसे का क्‍या करेगी?

ऑफ‍िस स्पेस सॉल्‍यूशंस शेयर की ब‍िक्री से म‍िलने वाले पैसों का इस्तेमाल

नए ऑफिस खोलने और अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए करेगी.

इसके अलावा कंपनी इन पैसों का उपयोग रोजमर्रा के खर्चों को पूरा करने के लिए भी करेगी.

अभी कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट पर 165 रुपये के प्रीम‍ियम के साथ सफर कर रही है.

आईपीओ का आवंटन 28 मई तक हो जाएगा. कंपनी के 30 मई को शेयर बाजार में ल‍िस्‍टेड होने की उम्मीद है.

Disclaimer :- हम जानते हैं कि सोशल मीडिया पर बहुत सी ऐसी खबरें वायरल होती हैं। इसलिए हम सभी को सतर्क रहने की सलाह देते हैं। हम चाहते हैं कि आप आधिकारिक स्रोतों से जाँच करें और खबर की सटीकता को सुनिश्चित करें। क्योंकि यहां दी गई जानकारी के लिए “computersjagat.com ” कोई ज़िम्मेदारी नहीं स्वीकार करता है

 

 

 

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार...

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों की दर्दनाक मौत,गांव में मातम

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों...

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने अध्यक्ष

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने...