Google Search: गूगल के सर्च रिजल्ट में अब नहीं दिखेगी ‘न्यूज’, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी कर दिया ऐलान
Google Search : गूगल ने ऐलान किया है कि उसके सर्ज इंजन से न्यूज आर्टिकल्स हटाए जाएंगे।
कनाडा में नया कानून लागू करने के बाद यह फैसला लिया गया है।
गूगल ने कहा है कि कनाडा के गूगल सर्ज (Google Search) रिजल्ट्स से न्यूज सेक्शन भी हटा दिए जाएंगे।
जान लें कि कनाडा सरकार ने देश में एक नया कानून जारी किया है।
कनाडा के बिल सी-18 यानी ऑनलाइन न्यूज एक्ट के अनुसार, ऑनलाइन प्लेटफार्मों को अब कंटेंट के लिए
न्यूज पब्लिसर्स को पैसे चुकाने पड़ेंगे। यह कानून ऑस्ट्रेलिया में साल 2021 में लागू किया गया था।
फैसले से कई न्यूज आउटलेट्स पर पड़ेगा असर
इस कानून के लागू करने के बाद कई न्यूज आउटलेट्स पर आर्थिक प्रभाव पड़ेगा।
गूगल ने कहा- ‘हमने अब सरकार को सूचित कर दिया है कि जब कानून प्रभावी होगा,
तो दुर्भाग्य से हमें कनाडा में अपने सर्च, न्यूज और डिस्कवर उत्पादों से कनाडाई समाचारों के लिंक हटाने होंगे।
हम इस बात से निराश हैं कि मामला यहां तक आ गया है। हम इस निर्णय या इसके प्रभावों को हल्के में नहीं ले रहे हैं
और मानते हैं कि कनाडाई पब्लिशर्स और हमारे उपयोगकर्ताओं के साथ पारदर्शी होना जरूरी है।’
फेसबुक और इंस्टाग्राम भी कर चुका है ऐलान
इससे पहले मेटा प्लेटफॉर्म के फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी पिछले हफ्ते न्यूज सेक्शन को लेकर ऐलान कर दिया था।
मेटा ने कहा था- ‘आज हम पुष्टि कर रहे हैं कि ऑनलाइन समाचार अधिनियम प्रभावी होने से पहले कनाडा में सभी
उपयोगकर्ताओं के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर समाचार उपलब्धता समाप्त कर दी जाएगी।’
वहीं, कनाडा सरकार ने बिल सी-18 का पक्ष लेते हुए कहा है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है
ताकि डिजिटल प्लेटफॉर्म और न्यूज आउटलेट्स के बीच उचित राजस्व सुनिश्चित की जा सके।
कनाडाई विरासत मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज ने इसी महीने अपने बयान में कहा था- ‘ऑनलाइन समाचार अधिनियम की
बदौलत देश भर के न्यूजरूम अब मुआवजे के लिए निष्पक्ष रूप से बातचीत करने में
सक्षम होंगे, जब उनका काम सबसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाई देगा।’