Google Search के किंग बन जाएंगे आप, बहुत काम की हैं यह 5 सीक्रेट ट्रिक्स
Google Search: दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सर्च इंजन Google सबसे
पावरफुल टूल्स में से एक है। अगर आपको लगता है कि गूगल सर्च (Google Search) में कीवर्ड्स डालकर
सर्च करना ही इसे इस्तेमाल करने का सीधा और आसान तरीका है तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं।
गूगल सर्च (Google Search) का पूरा इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ टिप्स और इसके एडवांस्ड फीचर्स का
इस्तेमाल करना आना चाहिए। हम पांच ऐसी टिप्स आपके लिए
लेकर आए हैं, जो आपको गूगल सर्च गेम पूरी तरह बदल देंगी।
माइनस साइन का इस्तेमाल
अगर आप कोई कीवर्ड सर्च कर रहे हैं लेकिन उससे जुड़े रिजल्ट्स में से कुछ खास को नहीं देखना चाहते तो
सर्च टर्म के बाद माइनस लगाकर वह लिख दें। उदाहरण के लिए अगर आप बेस्ट स्मार्टफोन सर्च करना चाहते हैं
लेकिन आपको साल 2022 से जुड़े रिजल्ट्स नहीं देखने तो सर्च टर्म में ‘Best Smartphones -2022’ लिखते ही
आपका काम बन जाएगा। इसके बाद जिन रिजल्ट्स में 2022 लिखा है, वे आपको रिजल्ट पेज पर नहीं दिखेंगे।
कोटेशन मार्क का इस्तेमाल
अगर आप चाहते हैं कि गूगल केवल वही रिजल्ट्स दिखाए जिसमें आपका सर्च टर्म हूबहू लिखा
हो तो उसे कोट कर दें। ऐसा करने के बाद सर्च टर्म से मिलते-जुलते कीवर्ड्स वाले रिजल्ट नहीं दिखाए जाएंगे।
उदाहरण के लिए, अगर आपको सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन की जानकारी चाहिए और आप इससे मिलते-जुलते नामों वाले
रिजल्ट्स नहीं चाहते तो सर्च विंडो में “Sadbhavna Express” लिखकर एंटर कर दें।
ऐसे देखें मिलते-जुलते रिजल्ट्स
अगर आप चाहते हैं कि सर्च किए गए कीवर्ड के पर्यायवाची और उससे मिलते-जुलते अन्य टर्म्स भी रिजल्ट पेज पर
दिखाए जाएं तो आप ~ (Tilde) साइन इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करते हुए आप किसी एक क्षेत्र के विस्तृत रिजल्ट्स
देख सकते हैं। अगर आप Acting~Classes सर्च करें तो आपको ऐक्टिंग क्लासेज के
अलावा ऐक्टिंग लेशंस और ऐक्टिंग कोचिंग जैसे रिजल्ट्स भी दिखाए जाएंगे।
दो पीरियड्स का इस्तेमाल
अगर आप किन्हीं दो नंबर्स के बीच की रेंज से जुड़ी पूरी जानकारी सर्च रिजल्ट्स के तौर पर चाहते हैं
तो आपको दो पीरियड्स .. इस्तेमाल करने होंगे। आसान भाषा में समझें तो अगर आप साल 2012 से 2015 के बीच
रिलीज हुईं रोमांटिक फिल्मों की जानकारी चाहते हैं तो आपको सर्च विंडो में
Romantic Movie 2012..2015 लिखकर सर्च करना होगा।
रिसर्च के लिए डाटा जुटाने के लिए यह ट्रिक बेहद काम की साबित हो सकती है।
खास फाइल टाइप्स करें सर्च
अगर आप गूगल पर वर्ड, पावरपॉइंट या PDF जैसी फाइल टाइप सर्च करना चाहते हैं,
तब भी रिजल्ट्स को फिल्टर किया जा सकता है। ऐसा करना बेहद आसान है और केवल टर्म के आखिर में फाइल का
एक्सटेंशन लिखना होता है। उदाहरण के लिए, अगर आप भारतीय इतिहास से जुड़ी PDF फाइल सर्च करना चाहते हैं
तो आपको Indian History filetype: PDF सर्च करना होगा।
इन लिंक्स पर क्लिक करने पर सीधे PDF फाइल्स डाउनलोड हो जाएंगी।
