Good News! OPPO ने अचानक घटाए अपने इन Smartphones के दाम, नई कीमत जानकर झूम उठेंगे आप
OPPO ने इस साल की शुरुआत में भारत में कई मिड-रेंज डिवाइस लॉन्च किए.
इनमें से कुछ सबसे लोकप्रिय में OPPO F21 Pro,
Oppo A55 और Oppo A77 शामिल हैं.
चीनी निर्माता ने अब घोषणा की है कि वह देश में
इन उपर्युक्त मॉडलों की कीमतों में कटौती करेगा.
फोन की कीमत को काफी कम कर दिया गया है.
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं
तो यह सही मौका हो सकता है. आइए जातने
हैं किन फोन की कितनी कीमत हो गई है…
OPPO F21 Pro, OPPO A55 & OPPO A77 new prices in India
1,000 रुपये की कटौती के बाद, ओप्पो F21 प्रो, जो पहले 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए
- Advertisement -
- Advertisement -
22,999 रुपये में उपलब्ध था, अब 21,999 रुपये में उपलब्ध है.
जहां OPPO A55 का 6GB रैम वेरिएंट वर्तमान में 14,999 रुपये में बिक रहा है,
वहीं OPPO A55 का बेस 4GB रैम + 64GB स्टोरेज
वेरिएंट अब 14,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.
OPPO A77 के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज
वर्जन की मौजूदा शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है.
ओप्पो F21 प्रो स्पेक्स
OPPO F21 Pro की 6.43-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है.
स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 सीपीयू,
8 जीबी तक रैम और 128 जीबी की एक्सपेंडेबल स्टोरेज
कैपेसिटी है. स्मार्टफोन के ट्रिपल बैक कैमरा कॉन्फ़िगरेशन
में 64-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल प्राइमरी
कैमरा, 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी शूटर और
2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस सभी शामिल हैं.
OPPO F21 Pro में 4,500mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
OPPO A55 specs
OPPO A55 में 6.55-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1,600 है