flag march: उप जिलाधिकारी एवं एसएचओ ने खड्डा नगर में पैदल फ्लैग मार्च किया
flag march :प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की अपराधियों द्वारा पुलिस अभिरक्षा में ही हत्या कर दिए जाने को लेकर
तहसील प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना नजर आने लगा है
जिसको लेकर भरी दुपहरी में सूनी सड़कों के बीच उप जिलाधिकारी भावना सिंह एवं एसएचओ खड्डा अमित शर्मा ने खड्डा नगर का पैदल फ्लैग मार्च किया ।
बताते चलें कि बीती रात माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मेडिकल जांच कराने के बाद लौटते समय
तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसको गंभीर मांगते हुए पूरे प्रदेश में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धारा 144 लगा लगाने का निर्देश दिया था
जिससे पूरे प्रदेश में अमन शांति कायम रह सके। जिसको लेकर तहसील प्रशासन ने पूरे
तहसील क्षेत्र में धारा144को लगा दिया। साथ ही उपजिलाधिकारी खड्डा भावना सिंह ने
पुलिस फोर्स के साथ खड्डा नगर के सभी सड़कों पर पैदल गस्त कर नगरवासियों को सुरक्षा का
भरोसा दिलाया इस मौके पर एस एच ओ खड्डा अमित कुमार शर्मा, यस आई बिरेंद्र कुमार यादव,
यस आई अखिलेश सिंह यादव, यस आई जीये लाल कनौजिया, एसआई उपेंद्र कुमार,
यस आई साहब लाल यादव, सिपाही कैलाश यादव, चंद्रशेखर चौहान , राजू कुमार दीपक यादव,
अवनीश कुमार गुप्त, अवनीश सिंह, सौरव भारती, धीरज कुमार राव,
सचिन कुमार सहित खड्डा थाने पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के साथ राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
